नई दिल्ली, 21 जून 2023, यमुना परिवार काउंलिस के तत्वाधान् में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाहन् पर शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
योग कार्यक्रम भारत सरकार के प्रोटोकॉल नियमों के तहत पूर्ण किया गया। इस मौके पर यमुना जी की आरती, कदम्ब व रूद्राक्ष के पौधों का वृक्षारोपण तथा बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया। योग कार्यक्रम दिल्ली, जी.टी.करनाल स्थित राम बेटी वृद्ध आश्रम में सम्पन्न हुआ जहां बड़ी संख्या में यमुना साधकों व अन्य लोगों ने योग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन यमुना परिवार काउंसिल के निदेशक व प्रबुद्ध समाज सेवी श्री कपिल गर्ग ने तथा योग कार्यशाला योगाचार्य श्री प्रेम सिंह व श्री मुकेष सोलंकी द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी योग कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। साथ ही योगाचार्यों द्वारा दैनिक जीवन में योग के भौतिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया गया। गौरतलब है कि यमुना परिवार काउंसिल परम पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती मुनि जी महाराज के सानिध्य व मार्गदर्शन में बीते लगभग 3 वर्षों से दिल्ली में यमुना नदी के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
योग कार्यक्रम में योगाचार्यों द्वारा विभिन्न यौगिक क्रियायें, ध्यान, आसन, प्राणायाम, आलोम-विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्द्धचक्रासन, वज्रासन, ससाकासन, अर्द्धहलासन, भुजंग आसन, सेतु आसन, उस्ट्रा आसन, सलब आसन, पवनमुक्त आसन, सबासन, कपाल भारती, भ्रामरी इत्यादि योग आसन करवाये गये जिनसे सभी साधकों ने अत्यन्त ऊर्जा प्राप्त की तथा आनन्दित हुए। कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज अग्रवाल, श्री मुकेश माथुर आदि कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका रही। निदेशक श्री कपिल गर्ग ने कहा काउंसिल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी। यमुना आरती व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।