India XI vs County Select XI Warm Up Match: आखिर क्यों Washington Sundar और Avesh Khan भारत के खिलाफ खेल रहे हैं

India XI vs County Select XI Warm Up Match: आखिर क्यों Washington Sundar और Avesh Khan भारत के खिलाफ खेल रहे हैं

टीम इंडिया और काउंटी 11 के बीच तीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच का आज पहला दिन खेला जा रहा है। Jaaniye India XI vs County XI mein Avesh Khan aur Washington Sundar kiske lie khele

इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज Avesh Khan और ऑलराउंडर Washington Sundar खेल रहे हैं लेकिन वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

India XI vs County XI Warm Up: इस वजह से भारत का हिस्सा नहीं हैं Avesh Khan और Washington Sundar

दरअसल, आज के प्रैक्टिस मैच में एक अनोखी चीज देखने को मिली। Avesh Khan और Washington Sundar काउंटी सेलेक्ट इलेवन की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए। इसके पीछे की क्या वजह है, वो बीसीसीआई ने बता दी है।

Advertisement

क्या बताया बीसीसीआई ने ?

बीसीसीआई की तरफ से यह जानकारी देते हुए कहा गया कि इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से दरख्वास्त की थी कि वो दो भारतीय खिलाड़ियों को काउंटी सेलेक्ट इलेवन की तरफ से खेलने की इजाज़त दे दें। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव केस के संपर्क में आए थे और इस वजह वो खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे और यही कारण हैं कि Washington Sundar और Avesh Khan को काउंटी 11 टीम की तरफ से खेलना पड़ रहा है।

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे हो चुके हैं चोटिल

दरअसल, टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी है और वो खबर है कि टीम के कप्तान Virat Kohli और उपकप्तान Ajinkya Rahane दोनों एक तरह से चोटिल हो गए हैं। मंगलवार से काउंटी 11 और टीम इंडिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रैक्टिस मैच से पहले Virat Kohli और Ajinkya Rahane को थोड़ी तकलीफ महसूस हुई।

ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से आराम की सलाह दी गई है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम Virat Kohli को पीठ में खिंचाव सा महसूस हुआ तो वहीं, Ajinkya Rahane को उपरी हैम्सट्रिंग में सूजन की शिकायत हुई। दोनों खिलाड़ियों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें प्रैक्टिस मैच से बाहर रखा गया है।

Advertisement

भारत की Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Watch: British Supporters Celebrate As Max Verstappen Endures Fatal Crash Due To Lewis Hamilton At The Silverstone Grand Prix

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses