रविवार को Tokyo Olympics 2021 में खेले गए hockey के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने India को 1-7 से हरा दिया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपना शुरुआती मैच जीता था।
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी स्तिथि को मजबूत बनाना चाहती थीं।
India vs Australia Tokyo Olympics 2021 Hockey Match: भारत ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जापान को हराया था
वहीं, शनिवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने जापान को 5-3 से हराया था। आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी थी जिसका नतीजा यह हुआ कि उसने भारत पर 7-1 से जीत हासिल कर ली।
अलग थलग दिखी भारतीय टीम
आज के मुकाबले में भारतीय टीम बिलकुल बेजान नजर आई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हर मोर्चे पर अच्छा खेला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किए जबकि भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया। भारत अब अपना अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन से खेलेगा।
रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची टीम
भारत ने आखिरी बार पदक मॉस्को में 1980 में जीता था। भारत अब तक 8 बार ओलंपिक चैंपियन रह चुका है। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली इस टीम को Tokyo Olympic में पदक के दावेदारों में गिना जा रहा है।
रियो के बाद सिर्फ एक मैच जीत पाया भारत
रियो ओलिंपिक के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीमों का आमना सामना 12 हो चुका है जहां टीम इंडिया को एक मैच में जीत मिली है। भारत ने इस दौरान 8 मैच गंवाए हैं जबकि 3 ड्रॉ खेला है। भारत ने 22 गोल दागे जबकि 36 उसके खिलाफ हुए।
हॉकी में कोई ओलिंपिक पदक नहीं जीती है भारत
आपको बता दें, ओलिंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल 11 पदक होते हैं लेकिन 1980 के मास्को ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से भारतीय हाकी टीम कभी कोई ओलिंपिक पदक नहीं जीत पाई है लेकिन दिग्गजों का यही मानना है कि मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम चार दशक से चले आ रहे हॉकी में भारत के ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Live: India’s Mirabai Chanu Wins Silver Medal In The 49kg Weightlifting Category
Recommended: Sports Physiotherapy Courses