Tokyo Olympics के शुरू होने में अब लगभग 1 महीने का समय बचा हुआ है और उससे 30 दिन पहले India ने अपना ऑफिशियल ओलंपिक theme song लॉन्च कर दिया है
खेल मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ऑफिशियल ओलंपिक थीम सॉन्ग को लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर किरेन रिजिजू के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, महासचिव, ओलंपिक दल के साथ जाने वाले अधिकारी और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी मौजूद थे।
India Tokyo Olympics Theme Song, किसने लिखा है ये गाना?
इस गाने का बोल है, ‘लक्ष्य तेरा है सामने’ और इसे तैयार किया है, सिंगर मोहित चौहान ने, खास बात ये है कि मोहित चौहान ने ही इस गाने को गाया भी है। इस गाने में ‘तू ठान ले, अब जीत को अंजाम दे’ ये बोल मोहित की पत्नी प्रार्थना के द्वारा लिखा गया है।
Here's the official theme song for #Tokyo2020
Tune in to the melody of the Olympic Theme Song crafted for the Indian Olympic Contingent #TuThaanLey sung by @_MohitChauhan #Cheer4India pic.twitter.com/cYutG3QYTI
— PIB India (@PIB_India) June 23, 2021
खेल मंत्री रिजिजू ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया
इस खास मौके पर खेल मंत्री रिजिजू ने कहा, “ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच थी कि सारा देश एकसाथ एकजुट होकर Tokyo Olympic में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाए। यही सोचते हुए इस गाने को तैयार किया गया है।”
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने क्या कहा?
वहीं, इस खास मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, “थीम सॉन्ग के लॉन्च के साथ मैं खिलाडियों को ये भी कहना चाहूंगा कि ये सिर्फ हौसला बढ़ाने वाला गाना नहीं है, बल्कि आपके लिए 140 करोड़ भारतीयों की प्रार्थना है।”
कब खेला जाएगा Tokyo Olympic?
आपको बता दें, जापान में Tokyo Olympic के आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होना है। इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं।
गौरतलब है कि Tokyo Olympic को पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से अनिश्चित कालीन के स्थगित कर दिया गया था। अब जब हालात सामान्य हो गए हैं तो इस टूर्नामेंट का आयोजन फिर से किया जा रहा है लेकिन जापान में अभी भी इस वायरस का खतरा बरकारा है और इस महामारी के बीच Tokyo Olympic के आयोजित किए जाने से वहां की जनता अपने देश की सरकार से काफी खफा भी है। हालांकि, वहां की सरकार ने इस बात का आस्वश्न दिया है कि इसका आयोजन सफल तरीके से होगा।
ये भी पढ़ें: BCCI Contract Players Salary And List