यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत हो रही है। Jaaniye Bradd Hogg ki ICC T20 World Cup ke lie Bharatiya team
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। इसके आयोजन की पूरी जिम्मेदारी बीसीसीआई की है। इस टूर्नामेंट की अभी शुरुआत नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही कई दिग्गज प्लेइंग इलेवन को लेकर बात कर रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर Brad Hogg जिन्होंने भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया को इसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।
हैरानी की बात यह है कि Brad Hogg ने अपनी टीम से शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिन्होंने आईपीएल 2021 के पार्ट वन में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और इस मामले में धवन पहले स्थान पर रहे थे।
ICC T20 World Cup Ke Lie Bharatiya Team Brad Hogg: रोहित और विराट को बनाया टीम का सलामी बल्लेबाज
Brad Hogg ने जिस प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है, उसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली को दी है। तीसरे स्थान पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रखा है। चौथे नंबर के लिए केएल राहुल जबकि पांचवें नंबर के लिए रिषभ पंत को टीम में चुना है।
अपने यूट्यूब चैनल पर Brad Hogg ने चुनी प्लेइंग इलेवन
अपने यूट्यूब चैनल पर Brad Hogg ने कहा, “मैं टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जिस भारतीय प्लेइंग इलेवन को चुनूंगा, उसमें कोहली व रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में रहेंगे। शिखर धवन के लिए मैं थोड़ा कठोर हो सकता हूं लेकिन मध्यक्रम में मुझे कुछ अटैकिंग प्लेयर की जरूरत है। यही कारण है कि मैं विराट कोहली को ओपनर के तौर पर देख रहा हूं।”
वहीं, नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए Brad Hogg ने हार्दिक पांड्या को रखा है जबकि नंबर सात पर उन्होंने रवींद्र जडेजा का चयन किया है। इसके साथ ही Brad Hogg ने यह भी कहा कि रिषभ पंत टीम में फ्लोटर के रूप में होंगे क्योंकि अगर सातवें ओवर में विकेट गिरा तो वो उन्हें उपर भेजेंगे ताकि रिषभ पंत स्पिनर पर हावी हो सकें।
वहीं, गेंदबाजों को लेकर Brad Hogg ने कहा कि उनकी टीम में कुलदीप यादव और चहल साथ में होंगे। युजवेंद्र चहल टीम के नंबर वन स्पिनर हैं तो वहीं कुलदीप यादव अगर श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।
Brad Hogg की टीम में भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज के तौर पर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए Brad Hogg की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें: Sri Lanka vs India 2021 Ka Match Kab Hai