बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से उस चीज को सबके सामने उजागर कर ही दिया गया जिसका इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को था joh thi India ki jersey T20 World Cup 2021 ke lie
दरअसल, बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी टी20 विश्व 2021(ICC T20 World Cup 2021) कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी को लान्च कर दिया गया।
इस नई जर्सी को को टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी पहने नजर आ रहे हैं, जिसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज केएल राहुल, आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
T20 World Cup 2021 India Jersey: गहरे नीले रंग की है जर्सी
ट्विटर अकाउंट पर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जो जर्सी शेयर की गई है वो गहरे नीले रंग की है, जिसमें सामने की तरफ तरंग बनाई गई हैं। यह इस जर्सी का नया लुक है। जैसा कि जर्सी का रंग पहले की तरह ही नीला है और इसमें केसरिया रंग भी शामिल है। कालर के निचले हिस्से और साइड में भगवा लाइन देखने को मिलेगी, जबकि सामने की तरफ केसरिया रंग में इंडिया लिखा नजर आएगा।
ट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने क्या लिखा ?
Presenting the Billion Cheers Jersey!
The patterns on the jersey are inspired by the billion cheers of the fans.
Get ready to #ShowYourGame @mpl_sport.
Buy your jersey now on https://t.co/u3GYA2wIg1#MPLSports #BillionCheersJersey pic.twitter.com/XWbZhgjBd2
— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्वीट में लिखा, “पेश है बिलियन चीयर्स जर्सी! जर्सी पर पैटर्न प्रशंसकों के अरबों चीयर्स से प्रेरित है। #ShowYourGame @mpl_sport के लिए तैयार हो जाइए। अपनी जर्सी अभी खरीदें
T20 World Cup India Warm Up Matches Schedule: टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया खेलेगी दो वार्मअप
गौरतलब है कि भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से पहले भारतीय टीम को दो वार्मअप मैच खेलना है। पहला मुकाबला भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी जबकि दूसरा मैच साउथ अफ्रीका से होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों वार्मअप मैच में टीम इंडिया नई जर्सी पहन कर खेलेगी। बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है।
इन टीमों ने लांच कर दी है जर्सी
आपको बता दें, भारतीय टीम से पहले श्रीलंका, नामीबिया, स्काटलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड की टीम अपनी जर्सी लॉन्च कर चुकी है। वहीं, श्रीलंका ने अपनी दो जर्सी लॉन्च की है लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।