ICC Ka Adhyaksh Kaun Hai: आखिर आईसीसी के सीईओ Manu Sawhney को क्यों देना पड़ गया इस्तीफा ?

ICC Ka Adhyaksh Kaun Hai: आखिर आईसीसी के सीईओ Manu Sawhney को क्यों देना पड़ गया इस्तीफा ?

आईसीसी के सीईओ Manu Sawhneyको उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया। Jaaniye ICC ka adhyaksh kaun hai aur kya hai pura mamla

ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी को पहले अवकाश पर भेजा गया था और इसके चार महीने के बाद 8 जुलाई को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ICC Ka Adhyaksh Kaun Hai: अपने साथियों से सख्त व्यवहार करते थे मनु साहनी

साल 2019 के विश्व कप के बाद Manu Sawhney को आईसीसी का सीईओ बनाया गया था लेकिन वो अपने साथियों के साथ काफी सख्त व्यवहार करते थे जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया था। Manu Sawhney पर जब जांच शुरू हुई तब उन्होंने इसे पूर्व नियोजित साजिश करार दिया था।

2022 तक कार्यकाल था Manu Sawhney का

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Manu Sawhney का पूर्व सीईओ डेव रिचर्डसन से काम करके का तरीका बिल्कुल अलग था। उनके साथियों को मनु साहनी के काम करने का तरीका पसंद नहीं आ रहा था।

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2019 में आईसीसी के सीईओ बने Manu Sawhney का कार्यकाल 2022 तक था लेकिन अब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल, पिछले साल हुए आईसीसी के चेयरमैन की चुनाव प्रक्रिया के बाद से Manu Sawhney दबाव में थे। उनके साथ काम करने वाले लोगों का यह आरोप था कि साहनी की दबदबा बनाकर काम करने की शैली रिचर्डसन की काम करने के तरीके से बिल्कुल अलग है।

ज्योफ अलार्डिस होंगे ICC के नए कार्यकारी CEO

आईसीसी की तरफ से जारी ताजा बयान में यह कहा गया है, “मुख्य कार्यकारी Manu Sawhney तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं। उनकी जगह ज्योफ अलार्डिस कार्यकारी सीईओ का काम अब संभालेंगे।”

Advertisement

आपातकालीन बैठक में लिया गया साहनी को हटाने का फैसला

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Manu Sawhney को हटाने का फैसला ग्रेग बारक्ले के नेतृत्व में बोर्ड की आपातकालीन बैठक में लिया। Manu Sawhney पर फैसला लेने के लिए बोर्ड की आपातकालीन बैठक बुलाई थी जिसके बाद साहनी ने आईसीसी पर एकतरफा, गैर-पारदर्शी और अनुचित निर्णय लेने का आरोप लगाया।

आपको बता दें, इससे पहले, प्राइसवाटरहाउसकूपर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई एक समीक्षा के बाद Manu Sawhney को इस साल मार्च में छुट्टी पर भेजा गया था, जिसमें उनपर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था।

Also Read: WI-W vs PK-W Dream11 Team Prediction, West Windies Women vs Pakistan Women 2nd ODI Fantasy Cricket Tips, Preview, Playing 11, Captain Pick

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses