शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हार के साथ किया। Par Harleen Deol ki catch ne dil jeeta aur PM Modi ne bhi tareef kari
इस मुकाबले में बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम 8.4 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई। इसके बावजूद भी भारतीय टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बढ़िया खेला दिखाया और भारतीय टीम की गाड़ी को 54 रनों पर ही रोक दिया। भारत के लिए यह हार किसी बुरे सदमे से कम नहीं था क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया की ऑलराउंडर Harleen Deol ने एक ऐसा कैच लिया जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया।
PM Modi और Sachin Tendulkar ने की तारीफ Harleen Deol Ki
इंग्लैंड के खिलाफ Harleen Deol ने सुपरवुमेन बनकर जो कैच पकड़ा था, उसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ किए बगैर नहीं रह सके। Harleen Deol के कैच की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Harleen Deol को टैग करते हुए लिखा, “अद्भुत, बहुत शानदार”।
वहीं, Harleen Deol के इस कैच की तारीफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी की। अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “बहुत अच्छा कैच। इस कैच ने मेरा दिन बना दिया।”
That was a brilliant catch @imharleenDeol. Definitely the catch of the year for me!pic.twitter.com/pDUcVeOVN8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2021
Harleen Deol का शानदार कैच
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोंस शानदार फार्म में थीं। इसके बाद शिखा पांडे की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेलने का प्रयास जरूर किया लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़ी Harleen Deol ने हवा में उछलकर बॉल को पकड़ लिया। यह कैच काफी मुश्किल था क्योंकि Harleen Deol ने गेंद को पहले पकड़ा। इसके बाद जब उन्हें लगा कि कहीं वो बाउंड्री के बाहर ना चली जाएं तो पहले उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया और फिर वो बाउंड्री के अंदर आ गईं और आने के बाद वहीं से छलांग लगाते हुए, हवा में उड़कर कैच को शानदार अंदाज में लपक लिया। Harleen Deol के इस कैच की तारीफ इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डेनियल व्यात ने भी की।
England Women vs India Women: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की
पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 177 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया लेकिन बारिश की वजह से भारत को 8.4 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं तो वहीं, उपकप्तान स्मृति मांधना 29 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। अब टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में रविवार यानी 11 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: Sri Lanka vs India 2021 Ka Match Kab Hai