Gang-Utsav 23 Day 11 Closing Ceremony: वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज गंगा महाआरती के अद्भुत प्रदर्शन के साथ गंगोत्सव संपन्न

Gang-Utsav 23 Day 11 Closing Ceremony: वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज गंगा महाआरती के अद्भुत प्रदर्शन के साथ गंगोत्सव संपन्न

नई दिल्ली की संस्था आईडीपीटीएस द्वारा पटना के कलक्ट्रीएट घाट पर आयोजित 11 दिवसीय Gang-Utsav 23 का कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज गंगा महाआरती के अद्भुत प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू जी एवं विशिष्ट अतिथि पटना दूरदर्शन के निदेशक डॉ. राजकुमार नाहर जी ने 501 महिलाओं के गंगा महाआरती में शामिल हुये। इस अवसर पर कथक नृत्यांगना सह गुरु आदित्या श्रीवास्तव ने अपने समूह के साथ कथक शैली की नाटिका गंगा एक संकल्प की प्रस्तुति से गंगा की मनोव्यथा की अभिव्यक्ति की। इस नाटिका में ला कथक नर्तक अमित कुमार ने शिव तांडव के साथ गंगा को जटा में धारण करने के दृश्य को अपनी भाव भंगिमाओं से जीवंत कर दिया।

Gang-Utsav 23 Chariot Race

वहीं कथक नर्तक राजा कुमार ने काल्पनिक पात्र ‘कालिमा’ को अभिनीत कर तालियां बटोरी। यह नाटिका गंगा को भगीरथ की आशा का संदेश देने के साथ संपन्न हुआ। वहीं इस अवसर पर कई भारत की साथ नदियों के आध्यात्मिक, भौगोलिक और पौराणिक कथाओं पर आधारित सप्त तरंगिणी नृत्य संरचना की प्रस्तुति हुई। इस प्रस्तुति में रविशंकर, शालिनी महाराज, खुशी गुप्ता, हर्षिता विक्रम, संजना, स्नेहा, मुस्कान, सलोनी, रूपा, वन्दिता व तनु ने नदियों के प्रवाह को भाव भंगिमाओं से दर्शाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार नाहर जी ने कहा कि गंगा साक्षात अमृत हैं इसके जल के बिना मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती।

Advertisement
Gang-Utsav 23 Awards Presentation

मनुष्य के जीवन का किनारा ही दो बूंद गंगाजल है। इस अवसर पर श्री संजीव कपूर, श्री तेजपाल सिंह ढिल्लन , सर्वेश राय, सरोज मिश्रा अमरेश पाण्डेय व अंजनी कुमार ने कला, चिकित्सा, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों के चर्चित हस्तियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नई दिल्ली से पधारे श्री संजीव कपूर ने आईईए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से गंगा मैराथन गंग ज्योत के वर्ल्ड रिकॉर्ड का तथा गंगा महाआरती के वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाने की औपचारिक घोषणा की। आईईए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू व दूरदर्शन के निदेशक डॉ. राजकुमार नाहर जी ने मुख्य संयोजक कैप्टन प्रवीण कुमार को वर्ल्ड रिकॉर्ड का स्मृति चिन्ह, पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।

Advertisement
Gang-Utsav 23 Chariot Race
Gang-Utsav 23 Closing Ceremony Day 11

मुंबई से पधारे फिल्म जगत के विख्यात कलाकार श्री संजय वर्मा ने हास्य प्रसंग प्रस्तुत कर दर्शकों को बखूबी आनंदित किया। इस अवसर पर प्राचीन चैरियट्स रेस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेयर सीता साहू व डॉ. राज कुमार नाहर जी ने रथ पर सवार होकर चेरियट रेस का उद्घाटन किया। कई दशकों बाद चेरियट रेस का आयोजन देख श्रोताओं ने इसे ऐतिहासिक बताया। आचार्य बालाजी ने शांति पाठ किया। मंच संचालन गंगोउत्सव के सांस्कृतिक संयोजक गुरु बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य संयोजक कैप्टन प्रवीण कुमार ने किया।

PLAY: FREE ONLINE GAMES

Advertisement