Euro 2020 Hindi Channel And Commentators: नोट कर लीजिए UEFA Euro Cup का कार्यक्रम, जानिए कौन करेगा हिंदी में कमेंट्री

Euro 2020 Hindi Channel And Commentators: नोट कर लीजिए UEFA Euro Cup का कार्यक्रम, जानिए कौन करेगा हिंदी में कमेंट्री

पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से स्थगित हुए UEFA Euro Cup 2020 का आगाज इस साल 11 जून को हो चुका है, jaaniye Hindi channel aur commentators iske lie

इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया है और ये सभी टीमें 51 मैच खेलेंगी। 26 जून से शुरू हो चुके नॉकआउट दौर से पहले ग्रुप चरणों में सभी टीमों ने तीन गेम खेला है।

Euro 2020 लंदन में खेला जाएगा फाइनल

UEFA Euro Cup 2020 का फाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा। यह भारतीय समयानुसार 12 जुलाई होगा। फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Euro 2020 Hindi Channel: भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं UEFA EURO CUP 2020 ?

भारत में UEFA EURO CUP 2020 को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसका प्रसारण सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर किया जाएगा। इसको लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLiv ऐप पर भी देख सकते हैं।

Euro 2020 Hindi Commentators: कौन करेगा हिंदी में कमेंट्री ?

आपको बता दें, आप हिंदी में सोनी टेन 3 (हिंदी) पर इसकी कमेंट्री सुन सकते हैं। हिंदी कमेंट्री पैनल में मनीष बाटाविया, आतिश ठुकराल, रमन भनोट और सुनील तनेजा का नाम शामिल है।

Advertisement

UEFA EURO CUP 2020 ग्रुप

ग्रुप ए: तुर्की, इटली, वेल्स, स्विट्ज़रलैंड

ग्रुप बी: डेनमार्क, फिनलैंड, बेल्जियम, रूस

ग्रुप सी: नीदरलैंड, यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, नॉर्थ मेसेडोनिया

ग्रुप डी: इंग्लैंड, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, चेक गणराज्य

ग्रुप ई: स्पेन, स्वीडन, पोलैंड, स्लोवाकिया

Advertisement

ग्रुप एफ: हंगरी, पुर्तगाल, फ्रांस, जर्मनी

ग्रुप एफ में हैं पुर्तगाल

पिछले साल की चैंपियन पुर्तगाल ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जून को हंगरी के खिलाफ की थी। जिस ग्रुप में पुर्तगाल की टीम है, उसे ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ कहा जाता है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व वाली पुर्तगाल की टीम ग्रुप एफ में हैं। इस ग्रुप में वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस, चार बार की वर्ल्ड कप विनर जर्मनी और हंगरी भी शामिल हैं।

1960 में शुरू हुआ था UEFA Euro

UEFA EURO CUP की शुरुआत साल 1960 में हुई थी और तब तक इसके 16 सीजन खेले जा चुके हैं। जो भी टीम UEFA EURO CUP को जीतेगी, उसे 3300 करोड़ रुपए की प्राइज मिलेगा। अब तक 10 देश इस खिताब को जीत चुके हैं।

जब इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी तब इसमें चार टीमें हिस्सा लेती थीं लेकिन आज इसमें 24 टीमें हिस्सा लेती हैं। इस बात यह टूर्नामेंट 11 शहरों में खेला जाएगा। ये शहर हैं- एम्स्टर्डम, बाकू, बुखारेस्ट, बुडापेस्ट, कोपेनहेगन, ग्लासगो, म्यूनिख, लंदन, रोम, सेविले और सेंट पीटर्सबर्ग|

Advertisement

ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम

Recommended: Courses in Sports Management