उत्तर भारत के प्रमुख पर्यटन बाजार में अपने बुटीक लग्जरी रिजॉर्ट के विस्तार की दिशा में एक और कदम
नई दिल्ली, 7th अक्टूबर 2025: एस्पायर हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड ने देहरादून में एक नए ज़ाना रिज़ॉर्ट के समझौते की घोषणा की है, जो अप्रैल 2026 में खुलेगा। प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री अकादमी के समीप स्थित यह रिज़ॉर्ट ब्रांड की विशिष्ट ‘सोलफुल लग्ज़री’ और ‘नेचर-इंस्पायर्ड डिजाइन’ का संगम प्रस्तुत करेगा, जिससे यह उत्तर भारत के प्रमुख अवकाश स्थलों में एक नया आयाम जोड़ेगा।
7 एकड़ हरी-भरी भूमि पर फैला यह आगामी ज़ाना रिज़ॉर्ट देहरादून 50 शानदार कॉटेज के साथ एक शांत और सुकून भरा अनुभव प्रदान करेगा। इनमें से कुछ कॉटेज निजी प्लंज पूल से सुसज्जित होंगे। आधुनिक सुविधाओं और प्रकृति से जुड़ी अनुभूतियों के संग यह संपत्ति अतिथियों को आराम, सौंदर्य और शांति का अनूठा अनुभव कराएगी।
रिज़ॉर्ट में ब्रांड का सिग्नेचर मेफेयर रेस्तरां होगा, जिसमें अल्फ्रेस्को (खुले में बैठने की) सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही एक आकर्षक बार और 20,000 वर्ग फुट का विशाल इनडोर व आउटडोर बैंक्वेट स्पेस होगा, जो डेस्टिनेशन वेडिंग्स, सामाजिक आयोजनों और कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए उपयुक्त रहेगा। मनोरंजन के लिए स्पा, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, बच्चों का खेलने का एरिया और गेमिंग आर्केड जैसी कई सुविधाएं भी होंगी, जो परिवारों, जोड़ों और समूहों सभी के लिए इसे एक परिपूर्ण गेटवे बनाएंगी।
इस मौके पर एस्पायर हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के सीईओ और एमडी श्री अखिल अरोड़ा ने कहा, “देहरादून में नया ज़ाना रिज़ॉर्ट हमारे बढ़ते होटल नेटवर्क का एक अहम हिस्सा है। इससे उत्तर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में हमारी उपस्थिति और मजबूत होगी। देहरादून हमेशा से यात्रियों के लिए एक पसंदीदा जगह रही है और यह नया रिज़ॉर्ट प्रकृति के बीच एक शानदार और यादगार अनुभव देगा। हमारा लक्ष्य ऐसे होटल बनाना है जो सुंदर डिज़ाइन, आधुनिक सुविधाएं और बेहतरीन मेहमाननवाज़ी तीनों का संतुलन पेश करें।”
इस नए समझौते के साथ एस्पायर हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड उत्तर भारत में अपने प्रीमियम लीजर होटलों के नेटवर्क को और विस्तार दे रहा है। कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक 30 होटलों को शुरू करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। देहरादून का यह नया ज़ाना रिज़ॉर्ट कंपनी की प्रकृति से जुड़ी मेहमाननवाज़ी और उत्कृष्ट अनुभव देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।


