देखिए England W vs India W Live: Harleen Deol का सुपरवुमेन अवतार, अनोखा Catch लेकर किया सबको हैरान

देखिए England W vs India W Live: Harleen Deol का सुपरवुमेन अवतार, अनोखा Catch लेकर किया सबको हैरान

शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हार के साथ किया। Iss match mein Harleen Deol ne shandar catch pakda

इस मुकाबले में बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम 8.4 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई। इसके बावजूद भी भारतीय टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बढ़िया खेला दिखाया और भारतीय टीम की गाड़ी को 54 रनों पर ही रोक दिया। भारत के लिए यह हार किसी बुरे सदमे से कम नहीं था क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया की ऑलराउंडर Harleen Deol ने एक ऐसा कैच लिया जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

England W vs India W: Harleen Deol का शानदार Catch

Advertisement

इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोंस शानदार फार्म में थीं। इसके बाद शिखा पांडे की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेलने का प्रयास जरूर किया लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़ी Harleen Deol ने हवा में उछलकर बॉल को पकड़ लिया। एक पल के लिए सबको यही लग रहा था कि यह गेंद 6 रनों के लिए जाएगी लेकिन Harleen Deol ने बैलेंस बनाते हुए एक कमाल का कैच पकड़ा। सभी ने Harleen Deol के इस कैच की काफी सराहना की। इसके साथ ही इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डेनियल व्यात ने भी Harleen Deol के इस कैच की तारीफ की।

Advertisement

England Women vs India Women: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की

पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 177 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया लेकिन बारिश की वजह से भारत को 8.4 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं तो वहीं, उपकप्तान स्मृति मांधना 29 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। अब टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच में रविवार यानी 11 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Subodh Bhati Ne Banayi T20 Mein Double Century

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement App In India