Ravi Shastri COVID पॉजिटिव पाए गए हैं। भरत अरुण और आर श्रीधर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है jiske wajah se England vs India Manchester 5th test match postponed hogaya hai
इस बात की जानकरी न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ravi Shastri का RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आया है इसके बाद उन्हें दस दिन तक आइसोलेशन में भेज दिया गया है। मतलब साफ़ है, अब वो सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम के साथ नहीं होंगे।
England vs India Manchester 5th Test Match Postponed: लेट्रल फ्लो टेस्ट की COVID Report आई थी Positive
गौरतलब है कि जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ था तब उसके आधे घंटे के बाद बीसीसीआई की तरफ से यह जानकारी दी गई कि Ravi Shastri , भारत अरुण, आर श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल को आइसोलेशन में भेजा जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले ही हेड कोच के लेट्रल फ्लो टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई तो वापस नहीं लौट पाएंगे
आपको बता दें कि अब जब Ravi Shastri, भारत अरुण, आर श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो यह साफ़ है कि यह चारों ओवल टेस्ट ही नहीं बल्कि मैनचेस्टर में होने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं रहेंगे।
अगर इन सबकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है तो वो 14 सितंबर के बाद टीम के साथ वापस नहीं लौट पाएंगे। अब ऐसे में उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि कहीं भारतीय खिलाड़ी भी तो इसकी चपेट में नहीं आ गए हैं। अब सभी खिलाड़ियों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
ENG vs IND: मैनचेस्टर में Hona Tha आखिरी मुकाबला
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पांचवां और आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर में khelne wali thi। इसका मतलब साफ है कि इन सभी को 16 तारीख तक टीम से अलग रहना पड़ेगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी जानकारी
न्यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा, ” Ravi Shastri, भरत अरुण और आर श्रीधर की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।”
ALSO READ: Marco Reus Injury Update: Know The Return Date Of The Borussia Dortmund Player