Manchester के ओल्ड ट्रैफर्ड में England vs India 5th test मैच खेला जाना था लेकिन अब यह मुकाबला cancelled हो गया है
भारतीय टीम के बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद इस मुकाबले को रद्द किया गया है। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी की तरफ से दी गई है। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी।
England vs India Manchester 5th Test Cancelled: ECB की तरफ से आया आधिकारिक बयान
ईसीबी की तरफ से जो आधिकारिक बयान जारी किया गया है, उसमें यह कहा गया है कि बीसीसीआइ से हुई लम्बी बातचीत के बाद यह फैसला किया गया है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया जाएगा। बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद भारत ने टीम को मैदान में उतारने में असमर्थता जताई है। ईसीबी ने यह भी कहा है कि इससे जुड़ी जानकारी आगे दी जाएगी।
अब क्या होगा सीरीज का?
भारतीय टीम इस सीरीज में अभी 2-1 से आगे है लेकिन कहा यह जा रहा है कि भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट की हार को स्वीकार कर लिया है और मैच को रद्द करने का समर्थन किया है। इस हिसाब से भारतीय टीम सीरीज नहीं जीत पाएगी और यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी लेकिन इसको लेकर आधिकारिक तौर पर ईसीबी या बीसीसीआइ ने कुछ भी नहीं कहा है।
BCCI Ki Statement
Update: The BCCI and ECB held several rounds of discussion to find a way to play the match, however, the outbreak of Covid-19 in the Indian team contingent forced the decision of calling off the Old Trafford Test.
Details: https://t.co/5EiVOPPOBB
— BCCI (@BCCI) September 10, 2021
ENG vs IND: Ravi Shastri पाए गए थे COVID Positive
आपको बता दें, चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड रवि शास्त्री समेत चार सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। रवि शास्त्री के आलावा टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुन, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फीजियो नितिन पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यह सभी इस समय आइसोलेशन में हैं और कड़ी निगरानी में हैं।
सीरीज में रोहित और बुमराह का दबदबा
गौरतलब है कि इस सीरीज में अब तक रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का दबदबा रहा है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में चार मैचों की 8 पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है जबकि इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में कुल 18 विकेट हासिल किए हैं।
ALSO READ: Marco Reus Injury Update: Know The Return Date Of The Borussia Dortmund Player