England vs India 3rd Test Match: Rishabh Pant के Gloves को लेकर क्यों मचा बवाल ?

England vs India 3rd Test Match: Rishabh Pant के Gloves को लेकर क्यों मचा बवाल ?

लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है par day 2 pe Rishabh Pant ke gloves ko leke macha bawal

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाए हैं ऐसे में टीम इंडिया की हालत पतली दिखाई दे रही है। पहली पारी के तीसरे दिन एक अलग ही बवाल मच गया।  दरअसल, यह बवाल भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत के ग्लव्स को लेकर हुआ। मैच के दौरान अंपायरों ने Rishabh Pant  को ग्लव्स पर लगी टेप को हटाने के लिए कह दिया।

England vs India 3rd Test Match: Rishabh Pant Gloves Ke Baare Mein क्या कहा अंपायर ने 

मैच के बीच में अंपायर ने Rishabh Pant  को बुलाकर कहा कि वो अपने ग्लव्स पर से टेप हटा दे। फिर अंपायर एलेक्स व्हार्फ और कप्तान विराट कोहली के बीच इसके बारे में बात हुई। इसके बाद कोहली के कहने पर Rishabh Pant  ने  ग्लव्स से भूरे रंग के टेप को हटा दिया।

Advertisement

क्या है नियम ?

क्रिकेट के नियम 27 के मुताबिक  टेप सिर्फ तर्जनी और उंगूठे के बीच लगाई जा सकती है। नियम 27.1 के अनुसार ‘विकेट के दस्तानों पर तर्जनी (अंगूठे के साथ वाली उंगली) और अंगूठे को जोड़ने के अलावा किन्हीं और को बांधा नहीं जा सकता।’

नासिर हुसैन ने दी प्रतिक्रिया

इस मामले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसको लेकर उन्होंने कहा, ”बांधने को लेकर खेल में कई नियम हैं लेकिन हम जो तीसरे अंपायर, रिचर्ड इंलिंगवर्थ, से सुन रहे हैं कि पंत को इसकी इजाजत नहीं थी। वह अपने दस्तानों को ऐसे नहीं बांध सकते। तो पंत को टेप हटाने के लिए कहा गया।”

Advertisement

पहली पारी में 78 रनों पर सिमटी भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद दूसरे दिन भी टीम इंडिया इंग्लैंड की टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 432 रन बनाए थे।

ALSO READ: “We need Hitler in our time,” Brother Of PSG Owner, Khalifa Al-Thani Hits Out At Real Madrid Over Bid For Kylian Mbappe

Advertisement

Recommended: Sports Education Courses In India