लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है par day 2 pe Rishabh Pant ke gloves ko leke macha bawal
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाए हैं ऐसे में टीम इंडिया की हालत पतली दिखाई दे रही है। पहली पारी के तीसरे दिन एक अलग ही बवाल मच गया। दरअसल, यह बवाल भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत के ग्लव्स को लेकर हुआ। मैच के दौरान अंपायरों ने Rishabh Pant को ग्लव्स पर लगी टेप को हटाने के लिए कह दिया।
England vs India 3rd Test Match: Rishabh Pant Gloves Ke Baare Mein क्या कहा अंपायर ने
मैच के बीच में अंपायर ने Rishabh Pant को बुलाकर कहा कि वो अपने ग्लव्स पर से टेप हटा दे। फिर अंपायर एलेक्स व्हार्फ और कप्तान विराट कोहली के बीच इसके बारे में बात हुई। इसके बाद कोहली के कहने पर Rishabh Pant ने ग्लव्स से भूरे रंग के टेप को हटा दिया।
क्या है नियम ?
क्रिकेट के नियम 27 के मुताबिक टेप सिर्फ तर्जनी और उंगूठे के बीच लगाई जा सकती है। नियम 27.1 के अनुसार ‘विकेट के दस्तानों पर तर्जनी (अंगूठे के साथ वाली उंगली) और अंगूठे को जोड़ने के अलावा किन्हीं और को बांधा नहीं जा सकता।’
नासिर हुसैन ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसको लेकर उन्होंने कहा, ”बांधने को लेकर खेल में कई नियम हैं लेकिन हम जो तीसरे अंपायर, रिचर्ड इंलिंगवर्थ, से सुन रहे हैं कि पंत को इसकी इजाजत नहीं थी। वह अपने दस्तानों को ऐसे नहीं बांध सकते। तो पंत को टेप हटाने के लिए कहा गया।”
पहली पारी में 78 रनों पर सिमटी भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसके बाद दूसरे दिन भी टीम इंडिया इंग्लैंड की टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट खोकर 432 रन बनाए थे।