Virat Kohli अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का वो नाम जिससे पूरी दुनिया के गेंदबाज खौफ खाते हैं par Maninder Singh ko aise kuch nahi lagta
मैदान पर जब Virat Kohli टिक जाते हैं तो सभी गेंदबाज यही कहते हैं कि उन्हें गोली से डर नहीं लगता लेकिन कोहली से लगता है लेकिन अब दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले इस बल्लेबाज के बल्ले को मानो जंग लग गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। पहली पारी में भारतीय टीम 78 रन बनाकर ऑल आउट हो चुकी है। कई अरसे के बाद Virat Kohli ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह दांव टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। टीम के सारे बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंक दिए। यहां तक कि खुद कप्तान कोहली का बल्ला भी एक बार फिर से फ्लॉप रहा।
England vs India 3rd Leeds Test Match: कोहली का खराब फॉर्म जारी
तीसरे टेस्ट मैच में Virat Kohli महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले कुछ टेस्ट मैचों की तरह ही Virat Kohli का ख़राब फॉर्म जारी रहा। कोहली के जानी दुश्मन कहे जाने वाले 39 वर्षीय एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया और पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस दौरे पर Virat Kohli की बेस्ट पारी महज 42 रन की रही है।
ENG vs IND: Maninder Singh का Virat Kohli पर प्रहार
Virat Kohli जिस फॉर्म में हैं, उसको लेकर उनकी कड़ी आलोचना भी हो रही है जिसमें पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह का नाम शामिल है। मनिंदर सिंह ने Virat Kohli को नसीहत देते हुए यहां तक कह दिया कि अपने घमंड को अपनी जेब में डाल लो।
घमंड को जेब में डालने की मिली सलाह
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मनिंदर सिंह ने कहा, “यह भारत की पिच नहीं है जहां आप एक पैर आगे निकालकर शॉट खेल सकते हैं। जैसा कोहली ने कहा था उनको अभ्यास करना होगा। अपने घमंड को आप अपनी जेब में डाल लो। अगर उन्हें दवाब बनाकर खेलना हैं तो वो एक बात समझ लें कि ये वैसी पिच नहीं हैं जो वो इस तरह से बल्लेबाजी कर लें। उन्हें कुछ और समय बिताने की जरूरत है। जैसे पिछले दौरे पर उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 600 रन ठोक दिए थे।”
कोहली की पुरानी समस्या आई सामने
गौरतलब है कि Virat Kohli की वही समस्या एक बार फिर से उभर कर सामने आ गई है जो उन्हें साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान आई थी। जब साल 2014 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया तो Virat Kohli से उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन कोहली बुरी तरह फ्लॉप हो गए।
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की तेज और स्विंग गेंदों के आगे Virat Kohli ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए लेकिन इसके बाद उन्होंने इस कमजोरी को दूर करने के लिए रवि शास्त्री और शिखर धवन से सलाह ली थी। साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी मिलकर सलाह ली थी। फिर क्या था, कोहली ने अपनी कमजोरी पर काम किया और उसका नतीजा 2018 के इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिला।
बढ़ सकती हैं भारतीय टीम की मुश्किलें
अभी टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पांच पारियां और खेलनी हैं और अगर Virat Kohli अपनी कमजोरियों को दूर नहीं करते हैं और बड़ा स्कोर नहीं बनाते हैं तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Jorge Mendes Meets Juventus Board Over Cristiano Ronaldo As Transfer To Manchester City Looms