England vs India 3rd test match के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Siraj के साथ स्थानीय दर्शकों द्वारा बुरा व्यवहार किया गया है और इस पूरी घटना से विराट कोहली बेहद नाराज हुए
लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज Mohammed Siraj के साथ अंग्रेज दर्शकों ने बदतमीजी करनी उस वक्त शुरू की जब वो बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। इसके बाद इंग्लैंड के कुछ दर्शकों ने मोहम्मद सिराज पर कथित तौर पर गेंद फेंकी।
कप्तान Virat Kohli हुए नाराज
बता दें कि जब इस तरह की घटना हुई तो कप्तान विराट कोहली बेहद नाराज हुए। उन्होंने Mohammad Siraj से उस चीज को बाहर फेंकने के लिए कहा। यह दूसरी बार हुआ है जब भारतीय खिलाड़ी के साथ इंग्लैंड में दर्शकों ने बदतमीजी की है। ऐसे बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें टीम इंडिया के साथ बहुत सी बदतमीजी हुई है और इसमें अंग्रेज दर्शकों का भी अहम रोल रहा है।
कब हुई यह घटना ?
गौरतलब है कि यह घटना 39वें ओवर में हुई थी। एक अंग्रेज दर्शक ने Mohammad Siraj की तरफ पिंक बॉल फेंकी जो प्लॉस्टिक की थी। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल के साथ भी अंग्रेज दर्शकों ने बदतमीजी की थी। दर्शकों ने केएल राहुल के पास शैंपेन की बोतलों का कॉर्क फेंका था।
England vs India 3rd Test Match: Mohammed Siraj ने कर दी बोलती बंद
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान अंग्रेज दर्शकों ने Mohammad Siraj से पूछा कि स्कोर क्या है। इसके बाद Mohammad Siraj ने तुरंत जवाब दिया कि सीरीज का स्कोर 1-0 है। उन्होंने यह बात इशारों में बताई। Mohammad Siraj के इस मुंहतोड़ जवाब की तारीफ कमेंटेटर ने भी की और मुस्कुराते हुए कहा कि बिलकुल, फिलहाल तो यही स्कोर चल रहा है। सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
Siraj responds to English crowd. 1-0 #INDvENG 3rd test #HeadingleyTest pic.twitter.com/h0uORFqL9e
— Gomzy (@gouthamsubbaiah) August 26, 2021
India Playing 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
England Playing 11
रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुर्रन, क्रेग ओवरटन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन
यह भी पढ़ें: Jorge Mendes Meets Juventus Board Over Cristiano Ronaldo As Transfer To Manchester City Looms