England vs India 2nd Lord’s Test Match: अंग्रेजों ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में की बेइमानी, एक बार फिर गरमाया Ball Tampering का मामला

England vs India 2nd Lord’s Test Match: अंग्रेजों ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में की बेइमानी, एक बार फिर गरमाया Ball Tampering का मामला

Ball tampering, यह शब्द कई बार सुना है हमने, इसका मतलब होता है गेंद से छेड़छाड़ करना, यानी गेंद की शक्ल, सूरत बिगाड़ देना aur yeh dikhi England vs India 2nd test match ke waqt

बॉल टेम्परिंग की घटना की घटना क्रिकेट के इतिहास में कई बार देखने को मिली हैं। फिर चाहे वो शाहिद अफरीदी का गेंद को चबाना हो या सैंडपेपर गेट कांड हो, इन घटनाओं में क्रिकेट को हमेशा शर्मसार ही किया है। ऐसा करने वाले खिलाड़ी दुनिया की नजर में बेईमान हो जाते हैं, करियर पर दाग लग जाता है, पूरी दुनिया थू थू करने लग जाती है और यह काला दाग माथे पर एक कलंक की तरह चिपक जाता है।

स्टीव स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वॉर्नर को बॉल टेम्परिंग के कारण ही सजा मिली थी। भले ही स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो चुकी है लेकिन दामन में लगा दाग आज भी बरकरार है।

England vs India 2nd Lord’s Test Match Ball Tampering: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हुआ जूता कांड

अब बॉल टेम्परिंग को लेकर एक खबर सामने आ रही है और यह खबर भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng 2nd test) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट के चौथे दिन से आ रही है। कहा जा रहा है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Ind vs Eng 2nd test) के दौरान बॉल टेंपरिंग हुई है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी घमासान मच गया है। कई क्रिकेट पंडित इसको लेकर अपनी राय दे रहे हैं।

समझिए जूते का खेल

दरअसल, यह मामला भारत की दूसरी पारी (Ind vs Eng 2nd test) के 34वें ओवर के बाद का है जब सैम करन का ओवर खत्म हुआ था। इसके बाद यह देखा गया कि इंग्लैंड के दो फील्डरों में एक ने गेंद को हल्का सा सरका दिया और दूसरे फील्डर ने उसे जूते से रोका लेकिन देखने से ऐसा लगा कि गेंद को दबाया गया है।

मामला गर्म थोड़ा इसलिए है क्योंकि जूते में स्पाइक्स होती है और यह स्पाइक्स गेंद की शक्ल सूरत को बिगाड़ सकती है। अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Advertisement

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बॉल टेम्परिंग?”

सहवाग ने ले ली मौज

 

Advertisement

वहीं, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मौज लेते हुए सवाल उठाए और ट्वीट करते हुए लिखा, “ये क्या हो रहा है। क्या ये इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा कोविड निवारक उपायों से गेंद से छेड़छाड़ है?”

स्टुअर्ट ब्रॉड उतरे बचाव में

इस मामले का बचाव करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिखा, “यह इस बात पर निर्भर करता है कि गेंद खराब हुई या नहीं? ये ठीक इसी तरह है जब स्टैंड में गेंद गिरती है। अगर गेंद की शक्ल नहीं बिगड़ती है तो फिर क्यों बदलना?”

अंपायर ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

क्रिकेट के मैदान पर अगर इस तरह की ओछी हरकत होती है तो वहां मौजूद अंपायर का यह काम होता है कि वो इसमें हस्तक्षेप करे और गेंद को चेक करे लेकिन यहां पर अंपायर ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और खेल (Ind vs Eng 2nd test) आगे भी जारी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Know Why Yamaha Suspended Maverick Vinales From The Austrian MotoGP 2021 | The SportsGrail

Recommended: Courses in Sports Management