ENG vs IND: Team India को लगा दोहरा झटका, शुभमन गिल के बाद Avesh Khan Aur Washington Sundar हुए टेस्ट सीरीज से बाहर Injury Se

ENG vs IND: Team India को लगा दोहरा झटका, शुभमन गिल के बाद Avesh Khan Aur Washington Sundar हुए टेस्ट सीरीज से बाहर Injury Se

काउंटी 11 टीम के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी। Iss match mein Washington Sundar aur Avesh Khan ko injury hogayi hai ENG vs IND series se pehle

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहाँ उसे इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन इस सीरीज की अभी शुरुआत नहीं हुई है लेकिन उससे पहले Team India के लिए एक बुरी खबर सामने आने लगी है। अभी दो दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि टीम के कप्तान  और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए हैं इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था।

ENG vs IND Test Series 2021: भारत वापस लौटे गिल

इसके बाद यह खबर सामने आई कि युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं।  पहले यह कहा गया था कि वो शुरुआत के दो मुकाबले नहीं खेल पांएगे लेकिन आज ही यह खबर सामने आई कि युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत वापस लौटना पड़ा है।  बताया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर है और वो अगले कुछ समय के लिए Team India  से बाहर हो गए हैं।  इस चोट से उबरने में शुभमन गिल को काफी समय भी लग सकता है।

England vs India Se Pehle Hue Avesh Khan Aur Washington Sundar Ko Injury: टीम इंडिया के लिए दो बुरी खबर

इतना सब कुछ होता तब तक तो ठीक था आज फिर Team India  को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है।  खबर यह है कि टीम के रिजर्व गेंदबाज आवेश खान के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और कहा जा रहा है कि, वो अगले एक महीन तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और वो भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। ये तो थी पहले झटके की बात, ऑलराउंडर सुंदर भी अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वाशिंगटन सुंदर को भी उंगली में चोट लगी है और इसकी वजह से ही वो सीरीज से बाहर हुए हैं।

Advertisement

सुन्दर को शायद ही मौका मिलता

अब जब वाशिंटन सुंदर टीम से बाहर हो गए हैं तो उनकी जगह अब अक्षर पटेल ले जरूर सकते हैं लेकिन यह बात भी सच है कि अगर वो टीम से बाहर नहीं हुए होते तब भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शायद ही जगह मिल पाती क्योंकि टीम में अनुभवी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पहले से ही मौजूद हैं।

Advertisement

खिलाड़ियों का चोटिल होना शुभ संकेत नहीं

Team India  के इतने खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना यह अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि टीम इंडिया को 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें: CM Punk May Return To Pro-Wrestling And Land A Spot At WWE’s Rival Promotion AEW

Advertisement

Recommended: The Sports Fan App

Advertisement