Deepika Kumari Ke Bare Mein: Deepika Kumari ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Archery World Cup Ke तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक डाले अपनी झोली में

Deepika Kumari Ke Bare Mein: Deepika Kumari ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Archery World Cup Ke तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक डाले अपनी झोली में

तीरंदाज Deepika Kumari ke bare mein jaaniye| इन दिनों बेहद शानदार फार्म में चल रही हैं। रविवार को उन्होंने विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए।

इस प्रतियोगिता में भारत अब तक चार स्वर्ण पदक हासिल कर लिए हैं। अभिषेक वर्मा ने शनिवार को कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Deepika Kumari ने महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराकर एक दिन में तीन स्वर्ण पदक हासिल कर लिए। Deepika Kumari इससे पहले मिश्रित और महिला रिकर्व टीम के स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं।

Deepika Kumari Ke Bare Mein: Deepika Kumari और उनके पति की जोड़ी नीदरलैंड के खिलाफ पिछड़ गई थी

मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में Deepika Kumari और उनके पति अतनु दास की जोड़ी की जोड़ी नीदरलैंड के खिलाफ जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से पिछड़ गए थे लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 5-3 से जीत भी हासिल की।

Deepika Kumari से पहले अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको के खिलाफ 5-1 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया था। पिछले हफ्ते महिला रिकर्व टीम Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई करने से चूक गयी थी लेकिन इस स्वर्ण पदक ने उनकी इस निराशा को जरूर कम किया होगा।

Advertisement

Archery World Cup 2021

बता दें कि अतनु और Deepika Kumari पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे और 30 जून को उनकी पहली वर्षगांठ होगी।

इसको लेकर अतनु ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हम एक दूसरे के लिये बने हैं। लेकिन मैदान में हम युगल नहीं हैं बल्कि अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं, सहयोग करते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं। ’’

क्या कहा Deepika Kumari ने ?

Advertisement

वहीं, Deepika Kumari ने इस साल विश्व कप में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक दिलाने के बारे में कहा, ‘‘बहुत खुशी हो रही है। ’’

6 बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं Deepika Kumari

आपको बता दें, इस साल विश्व कप में Deepika Kumari का यह दूसरा और कुल मिलाकर छठा (शंघाई 2011, मेडेलिन 2013, रोक्लॉ 2013, रोक्लॉ 2014, ग्वाटेमाला सिटी 2021) स्वर्ण पदक है और सबसे खास बात यह है कि इन सारे स्वर्ण पदकों में Deepika Kumari शामिल थी।

ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management