Deepak Hooda Leaves Baroda: Hooda के बड़ौदा टीम छोड़ने पर बीसीए पर भड़के इरफान पठान Deepak Hooda Leaves Baroda Krunal Pandya

Deepak Hooda Leaves Baroda: Hooda के बड़ौदा टीम छोड़ने पर बीसीए पर भड़के इरफान पठान Deepak Hooda Leaves Baroda Krunal Pandya

घरेलू सत्र की शुरुआत होने वाली है लेकिन उससे पहले ही बड़ौदा टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, Hooda ने बड़ौदा का साथ छोड़ दिया है। Jaaniye Deepak Hooda leaves Baroda ke baare mein

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से उन्हें एनओसी भी दे दी गई है। पिछले सीजन में सीनियर ऑलराउंडर और टीम के कप्तान Krunal Pandya के साथ Deepak Hooda का झगड़ा हुआ था जिसके बाद जनवरी में उन्हें बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने निलंबित कर दिया था। Deepak Hooda के बड़ौदा की टीम छोड़ने पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान बीसीए पर भड़क गए हैं।

Deepak Hooda Leaves Baroda: इरफान पठान ने क्या कहा ?

एक ट्वीट में इरफान पठान ने कहा, ”भारतीय टीम की संभावित सूची में शामिल खिलाड़ियों को कितने क्रिकेट संघ छोड़ेंगे? Deepak Hooda का बड़ौदा क्रिकेट छोड़ना एक बहुत बड़ी क्षति है। वह आराम से और दस साल और अपनी सेवाएं दे सकते थे, क्योंकि वह अभी भी युवा है। एक बरोडियन के रूप में यह पूरी तरह से निराशाजनक है!’

2014 में किया था डेब्यू Deepak Hooda ne

गौरतलब है कि साल 2014 में प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने वाले Deepak Hooda अब तक 46 मैच खेल चुके हैं जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।  Deepak Hooda के बल्ले से अब तक 2,908 रन निकले हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी करते हुए Deepak Hooda ने 20 विकेट अपने नाम किये हैं।

Advertisement

कुणाल पांड्या के खिलाफ Deepak Hooda ने बीसीए को लिखा था पत्र

आपको बता दें, Deepak Hooda ने यह दावा किया था कि कुणाल पांड्या ने ‘अपनी दादागिरी दिखाते’ हुए उन्हें अभ्यास करने से रोका था। हुड्डा ने बीसीए को एक पत्र लिखते हुए कहा था कि मैं ‘हेड कोच प्रभाकर की अनुमति से मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस कर रहा था कि तभी कुणाल पांड्या नेट्स में आए और  मेरे साथ बदतमीजी करने लगे। मैंने उनसे कहा कि मैं हेड कोच की अनुमति से प्रैक्टिस कर रहा हूं।

Advertisement

उन्होंने मुझसे कहा ‘मैं कप्तान हूं, मुख्य कोच कौन है? मैं बड़ौदा टीम का ओवरऑल हूं। फिर उन्होंने अपनी दादागिरी दिखाते हुए मेरी प्रैक्टिस रोक दी।’ जिसके बाद Deepak Hooda को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Sarfaraz Ahmed aur Shadab Khan Ki Fight

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement

Advertisement