इफको-टोकियो: 25 साल के भरोसे की नींव पर खड़ी होगी भविष्य के विकास की भव्य इमारत

इफको-टोकियो: 25 साल के भरोसे की नींव पर खड़ी होगी भविष्य के विकास की भव्य इमारत

गुरुग्राम, 4 दिसंबर, 2025: भारत की अग्रणी सामान्य बीमा कंपनियों में शुमार इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इफको-टोकियो जीआईसी) अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगाँठ मना रही है

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के दौरान कंपनी आवश्यकतानुसार (कस्टमाइज्ड) पॉलिसी और भारत में सर्वोत्तम दावा निपटान दरों में से एक के साथ अपने ग्राहकों के जीवन में खुशियां फैलाने (‘मुस्कुराते रहो’) के उद्देश्य के साथ काम कर रही है।

इफको और जापान के टोकियो मरीन ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में स्थापित और सन 2000 में IRDAI से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद इफको-टोकियो की यात्रा प्रत्येक व्यक्ति, घर और व्यवसाय के लिए बीमा को सुलभ बनाने के अटूट विश्वास और समर्पण का प्रतीक रही है। 25 साल पहले एक मामूली शुरुआत के साथ दशकों के विश्वास की नींव पर कंपनी अब 1000 कार्यालयों और 35,000 एजेंटों के के साथ लगभग 86 लाख पॉलिसी जारी कर चुकी है।

IRDAI की विभिन्न पहलों से प्रेरणा लेते हुए इफको-टोकियो ने कम कवरेज वाले समुदायों के लिए किफायती बीमा समाधान पेश किये हैं। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कंपनी ने पैकेज पॉलिसियों, स्वास्थ्य और मोटर पॉलिसियों के लिए सूक्ष्म बीमा वितरित करने के लिए कई सहकारी समितियों के साथ समझौते किये हैं।

Advertisement

इफको‑टोकियो जीआईसी की यादगार यात्रा और भविष्य के विजन पर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री सुब्रत मंडल ने कहा, “शुरुआत में हमारी प्राथमिकता वहनीय बीमा पॉलिसी थीं, लेकिन अब विजन का दायरा लोगों की आकांक्षाओं और मजबूत अर्थव्यवस्था के अनुरूप बड़ा हो गया है, साथ ही हम IRDAI के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। विश्वास, नवाचार और लचीलेपन को केंद्र में रखते हुए हमने मजबूत तकनीकी आधार स्थापित कर इफको‑टोकियो अब विकास के परिवर्तनकारी अगले चरण में प्रवेश कर रही है, जिसका लक्ष्य भारत में ग्राहक-केंद्रित, नवोन्मेषी और सामाजिक रूप से जिम्मेदार बीमा कंपनियों में से एक बनना है।”

श्री मंडल ने आगे कहा कि ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के संदर्भ में कंपनी का विस्तार इसके समावेशी विकास का उदाहरण है। महिला भागीदारी को बढ़ावा देते हुए कंपनी लैंगिक विविधता (जेंडर डाइवर्सिटी) और समानता के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हुए महिलाओं को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी ने वित्तीय समावेशन और सामुदायिक विश्वास को बढ़ावा देने के लिए 5,000 से अधिक महिला एजेंटों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया है।

कंपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहलों के माध्यम से सामाजिक कल्याण में सबसे आगे रही है। इफको-टोकियो की सीएसआर पहलों को शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से ग्रामीण युवाओं, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाने, वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने और हरित भविष्य के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

अपनी 25 साल की शानदार यात्रा में इफको-टोकियो को बिजनेस एक्सीलेंस, इनोवेशन और ग्राहक सेवा के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इनमें टोक्यो में मोटर ओन डैमेज (ओडी) दावों के संचालन में असाधारण उपलब्धि के लिए ‘टोकियो मरीन ग्रुप अवार्ड 2025’ और एंटरप्रेन्योर आउटलुक पत्रिका द्वारा ‘भारत की टॉप जनरल इंश्योरेंस कंपनी अवार्ड 2025’ शामिल है। कंपनी को 2025 में आयोजित इंडिया डेवऑप्स शो के 8वें संस्करण में क्वांटिक इंडिया से ‘बेस्ट डेवऑप्स कल्चर (जनरल इंश्योरेंस)’ और ‘एप्लिकेशन सिक्योरिटी के लिए बेस्ट इंसीडेंट रिस्पांस स्ट्रैटेजी – जनरल इंश्योरेंस’ पुरस्कार भी मिला।

Advertisement

इसके साथ ही इफको-टोकियो ने इनसाइट्स सक्सेस मीडिया द्वारा एशिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में ‘एशिया की सर्वश्रेष्ठ जनरल इंश्योरेंस कंपनी – 2025’ का प्रतिष्ठित खिताब अर्जित किया है, और 16वें ईलेट्स हेल्थकेयर इनोवेशन समिट में ‘टॉप हेल्थकेयर इंश्योरेंस कंपनी’ का पुरस्कार भी जीता। इसे भारत बीमा शिखर सम्मेलन में ‘सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा बीमा कंपनी पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया था। इसे सिनेक्स ग्रुप द्वारा ‘इंडिया इंश्योरेंस समिट एंड अवार्ड्स 2025’ में ‘सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा बीमा कंपनी पुरस्कार’ और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित IBEX इंडिया BFSI टेक्नोलॉजी अवार्ड्स में उभरती हुई प्रौद्योगिकी का उपयोग करके परिचालन दक्षता में उत्कृष्टता के लिए ‘नॉन-लाइफ इंश्योरेंस अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

About IFFCO-TOKIO General Insurance Company Limited

IFFCO-TOKIO General Insurance Company Limited is a 51:49 joint venture between Indian Farmers Fertilizer Co-operative (IFFCO), one of the world’s largest fertilizer manufacturers that is wholly owned by Indian Cooperatives, and Tokio Marine Group – one of the world’s largest insurance companies based in Japan.

IFFCO-TOKIO General Insurance offers retail products like motor, health, travel, home and personal accident insurance and corporate insurance products like property, marine and liability insurance through its wide distribution network of agents, banks, brokers and its website – www.iffcotokio.co.in

Advertisement

 

Topics: