Bharat Ka Sabse Bada Cricket Stadium: ये हैं भारत के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

Bharat Ka Sabse Bada Cricket Stadium: ये हैं भारत के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

Bharat Ka Sabse Bada Cricket Stadium:  ये हैं भारत के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम: आज हम आपको भारत के 5 सबसे बड़े Cricket स्टेडियम के बारे मे बतायेगे जो काफी बड़े हैं और ये स्टेडियम अपने खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं।

Cricket खेलने के लिए क्या जरूरी होता है, अगर ये सवाल हम आपसे पूछे तो आप यही कहेंगे, गेंद और बल्ला लेकिन क्या इतना काफी है तो इसका जवाब होगा नहीं। Cricket खेलने के लिए तो गेंद और बल्ला चाहिए ही चाहिए लेकिन Cricket कहां खेलना है, ये भी तो तय करना होता है।

क्रिकेट खेलने के लिए चाहिए एक बड़ी सी जगह जिसे मैदान कहा जाता है।

अगर आप गली Cricket खेल रहे हैं तो आप अपने घर के आस पास खेल सकते हैं लेकिन अगर आप राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं तो इसके लिए आपको Cricket ग्राउंड की जरूरत पड़ेगी।

आप एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से तो परिचित होंगे ही कि कैसे उन्होंने छोटे गलियो मे खेलते-खेलते भारत देश के लिए भारतीय जर्सी मे बड़े बड़े स्टेडियम मे खेलना शुरु कर दिया था।

क्रिकेट खबर Bharat Ka Sabse Bada Cricket Stadium: पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

आज हम आपको भारत के 5 सबसे बड़े Cricket स्टेडियम के बारे मे बतायेगे जो काफी बड़े हैं और ये स्टेडियम अपने खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं aur BCCI adhyaksh se banaye jate hai।

Advertisement
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात ( Narendra Modi Stadium)

अभी हाल ही में बनकर तैयार हुआ,नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। गुजरात में बना ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा Cricket स्टेडियम है। इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता करीब एक लाख दस हजार(110,000) से भी ज्यादा है। जब ये स्टेडियम बन कर तैयार हुआ था तब इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भाषण दिया था।

  • ईडन गार्डेंस, कोलकाता (Eden Gardens)

कोलकाता में स्थित किसी जमाने में भारत के सबसे बड़े Cricket स्टेडियम का तमगा रखने वाला ईडेन गार्डेंस स्टेडियम आज भारत के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम में गिना जाता है। भारतीय Cricket की कई सारी ऐतिहासिक जीत में शामिल रहने वाले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 68,000 है ।

Advertisement
  • रायपुर अंतरराष्ट्रीय Cricket स्टेडियम, रायपुर (Raipur International Cricket Stadium)

2008 मे बनकर तैयार हुआ ये अंतरराष्ट्रीय Cricket स्टेडियम,छत्तीसगढ का पहला अंतराष्ट्रीय Cricket स्टेडियम है। साल 2010 मे यहां पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इस Cricket स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 65,000 है और ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

  • राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय Cricket स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium)

साल 2003 मे बनकर तैयार हुआ ये अंतरराष्ट्रीय Cricket स्टेडियम, हैदराबाद का पहला अंतरराष्ट्रीय Cricket स्टेडियम है और ये Cricket स्टेडियम तेलांगना राज्य की राजधानी हैदराबाद मे स्थित है।2005 मे यहां पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इस Cricket स्टेडियम कि दर्शक क्षमता करीब 60,000 है

  • डि.वाय पाटील स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुंबई (D Y Patil Sports Stadium)

साल 2008 में इस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ था।Cricket के अलावा यहां पर फुटबॉल के मैच भी खेले जाते हैं।  इस Cricket स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता करीब 55,000 है और ये भारत का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

Advertisement

Also Read: BCCI Ke Adhyaksh Kaun Hai

Recommended: SPAA India Sports Courses

Advertisement