Best Cricket Gloves: क्रिकेट मैच में बल्लेबाज इन दस्तानों का करते हैं इस्तेमाल

Best Cricket Gloves:  क्रिकेट मैच में बल्लेबाज इन दस्तानों का करते हैं इस्तेमाल

आज हम आपको क्रिकेट के तीन ऐसे दस्तानों के बारे में बताएंगे जो आपके हाथों को सुरक्षित रखने का काम करती है। lets look into Best Cricket Gloves

क्रिकेट के ऐसा खेल हैं जिसमें शरीर को नुकसान पहुँचने के बहुत ज्यादा खतरा रहता है। कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस प्रकार की क्रिकेट खेलते हैं, आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं, गली क्रिकेट खेलते हैं, स्कूल स्तर पर खेलते हैं या राज्य स्तर पर खेलते हैं।

इन सभी में शरीर पर चोट लगने का खतरा बना रहता है, खासकर हमारे हाथ जो अक्सर गंभीर चोटों से ग्रसित हो जाता है।

फील्डिंग के दौरान ये आम बात है और उस दौरान खिलाड़ी कुछ कर भी नहीं सकते हैं लेकिन जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप अपने हाथों और उँगलियों को चोट लगने से बचा सकते हैं और इसमें अपनी अहम भूमिका निभाता है, क्रिकेट ग्लव्स यानी क्रिकेट के दस्ताने।

आज हम आपको क्रिकेट के तीन ऐसे दस्तानों के बारे में बताएंगे जो आपके हाथों को सुरक्षित रखने का काम करती है।(Best Cricket Gloves)

कुकाबूरा स्पोर्ट्स

कुकाबूरा स्पोर्ट्स एक ऑस्ट्रेलिया की कंपनी है। जिसके संस्थापक का नाम एजी थॉम्पसन है। ये कंपनी 1890 से खेल संबंधी चीजें बना रही है। ये कंपनी क्रिकेट के बैट और बॉल के साथ- साथ क्रिकेट के दस्ताने (Cricket Gloves)  भी बनती है। दस्तानों(Cricket Gloves) के बिना क्रिकेट किट अधूरी है।

Advertisement

ये दस्ताने कंगारू के चमड़े की हथेली से बनाए जाते जिसके कारण इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है जो हाथों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। इसकी खासियत ये है कि इसको लम्बे समय तक के लिए स्टोर करके रखा जा सकता है। इस दस्ताने में मल्टी फ्लेक्स सेक्शन भी होते हैं और एक क्विक रिलीज कलाई फास्टनर भी होता है, जिससे किसी खिलाड़ी के लिए इसका उपयोग करना और भी आसान हो जाता है। ये दस्ताने(Cricket Gloves) सफ़ेद और हरे रंग के होते हैं जो अधिक आकर्षित भी होते हैं।

संसपेरिल ग्रीनलैंड्स (SG)

संसपेरिल ग्रीनलैंड्स, ये एक भारतीय कंपनी है जो उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना द्वारकानाथ और केदारनाथ आनंद द्वारा 1931 में की गई थी। SG कम्पनी भी बैट और बॉल के साथ क्रिकेट के दस्ताने (Cricket Gloves) बनती है।  SG के बैटिंग ग्लव्स काफी अच्छे माने जाते हैं।

गेंदबाज कितने भी तेज गेंद फेंके लेकिन ये आपके हाथों पर ज्यादा असर नहीं डालेगा। SG के दस्ताने (Cricket Gloves) सिर्फ बल्लेबाजों के लिए ही नहीं आते हैं बल्कि इसके दस्ताने विकेटकीपर के लिए भी आते हैं और साथ ही विकेटकीपर के लिए इनर ग्लव्स भी SG की कम्पनी बनती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Cricket Bat In Hindi: ये कम्पनियां बनाती हैं बल्लेबाजों के लिए बल्ला

MRF के दस्ताने

MRF के दस्ताने (Cricket Gloves) बल्लेबाजी के लिए बेहद अच्छे दस्ताने हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली की ये पहली पसंद भी है।  ये असली चमड़े के बने होते हैं और बहुत विश्वसनीय होते हैं। MRF के दस्ताने (Cricket Gloves) में अच्छी क्वालिटी वाला फोम होता है जो दस्ताने को अधिक लचीला बनाता है और उँगलियों को सुरक्षित भी रखता है।

इसके दस्ताने की खासियत ये है कि पसीने में कलाई की पकड़ कमजोर नहीं पड़ती है। साथ ही MRF के दस्ताने के अंगूठे वाला भाग भी बेहद लचीला और मजबूत होता है। MRF के दस्ताने (Cricket Gloves) आमतौर पर लाल और नीले पैटर्न के साथ सफ़ेद रंग के होते हैं जो बेहद ही आकर्षक दिखते हैं।

तो ये थे क्रिकेट के तीन प्रमुख दस्ताने (Top 3 Cricket Gloves) जिसे खिलाड़ी खेलते समय उपयोग करते हैं।  अंत में हम आपको यही खंगे कि अगर आप बैटिंग ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं तो उसे आप क्रिकेट बैग या ठंडे गीले स्थानों पर ना छोड़े क्योंकि इससे दस्ताने को नुकसान पहुँचता हैं। दस्ताने के अंदर चमड़े का इस्तेमाल होता है जो उसे खराब कर सकता है।

Advertisement

Recommended: Sports Education Courses In India

Topics: