England vs India Test Series 2021: आखिर क्यों Ben Stokes ने अचानक से लिया क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक, Mental Health Ki वजह आई सामने

England vs India Test Series 2021: आखिर क्यों Ben Stokes ने अचानक से लिया क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक, Mental Health Ki वजह आई सामने

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप जीताने वाले दिग्गज खिलाड़ी Ben Stokes ने अचानक से क्रिकेट से ब्रेक लेने का फ़ैसला कर लिया है apni mental health ki wajah se

कहा जा रहा है कि Ben Stokes ने अपनी मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए इस तरह का बड़ा फैसला लिया है। Ben Stokes ने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली है। इसी के साथ Ben Stokes अब चार अगस्त से शुरू हो रहे भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कर दी गई है।

ENG vs IND: क्या कहा ईसीबी ने ?

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि Ben Stokes ने अपने बाएं हाथ की उंगली के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया है जो क्रिकेट के वापसी के बाद से पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। कोविड काल में क्रिकेटरों का मानसिक स्वास्थ्य लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि खिलाड़ियों को महीनों तक बायो बबल जैसे सुरक्षित वातावरण में रहना पड़ रहा है।

Advertisement

ईसीबी के प्रबंध निदेशक का बयान Ben Stokes Ki Mental Health News Pe

वहीं, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि वो Ben Stokes के फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, “Ben Stokes ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करके जबरदस्त साहस दिखाया है। हमारी प्राथमिकता हमेशा हमारे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण रहा है और आगे भी रहेगा।’

England vs India Test Series 2021: कौन लेगा Ben Stokes की जगह ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ben Stokes की जगह पर क्रेग ओवरटन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि Ben Stokes ने अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोविड-19 के करण अचानक पूरी टीम बदलने के बाद टीम की कप्तानी की थी।

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा जबकि सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 से 14 सितम्बर तक मैनचेस्टर में होगा।

Advertisement

अब ऐसी है इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, क्रैग ओवरटन, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: Ranking The Top 10 Best International Fielders In IPL History

Advertisement

Sports Fan Engagement App