BCCI Ka CEO: जानिए कौन हैं BCCI के नए सीईओ, क्यों राहुल जौहरी को देना पड़ा था इस्तीफा?

BCCI Ka CEO: जानिए कौन हैं BCCI के नए सीईओ, क्यों राहुल जौहरी को देना पड़ा था इस्तीफा?

BCCI Ka CEO: पिछले साल BCCI ने आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है।

हालांकि राहुल जौहरी ने अपने पद से इस्‍तीफा तो काफी दिन पहले ही दे दिया था, लेकिन उनका ये इस्तीफा पिछले साल जुलाई में स्‍वीकार किया गया था, इसलिए इस पद पर किसी नए अधिकारी की तैनाती की जानी थी। अब उनकी जगह हेमांग अमीन ये भूमिका निभा रहे हैं।

BCCI Ka CEO: आईपीएल के भी सीईओ हैं हेमांग अमीन

हेमांग अमीन इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं। वह जून 2010 में आईपीएल की संचालन टीम में शामिल हुए थे और उन्हें 2015 में आईपीएल के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था।

Advertisement

BCCI Ka CEO Kaun Hai: BCCI के सूत्र ने जौहरी पर क्या कहा ?

मीडिया से बात करते हुए BCCI एक सूत्र ने कहा था, ” हेमांग अमीन को BCCI के सीईओ का अंतरिम प्रभार दिया गया है।राहुल जौहरी ने कुछ महीने पहले अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसे BCCI ने स्वीकार कर लिया है।उन्होंने पिछले साल 27 दिसंबर को ही पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बोर्ड ने तब इसे मंजूर नहीं किया था।गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से राहुल जौहरी पर गाज गिरी।”

हेमांग अमीन के बारे में BCCI का बयान

वहीं, हेमांग अमीन के बारे में BCCI के एक सूत्र ने कहा था, “वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और राहुल जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है।अमीन आईपीएल के सीओओ थे और पिछले साल उद्घाटन समारोह के बदले पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए फंड दान करने में भूमिका निभाई थी”

गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का इस्तीफा

गौरतलब है कि साल 2016 में राहुल जौहरी को BCCI के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। उस समय शशांक मनोहर बोर्ड के अध्यक्ष थे।उनका कार्यकाल फरवरी 2021 में पूरा हो रहा था लेकिन सौरव गांगुली के BCCI के अध्यक्ष बनते ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Advertisement

राहुल पर लग चुका है मीटू का आरोप

आपको बता दें, राहुल जौहरी का सीईओ के तौर पर कार्यकाल विवादों में घिरा रहा था। उनपर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप भी लगाया था। ये आरोप उस समय लगा था जब पूरी दुनिया में मीटू कैम्पन चल रहा था। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। हालांकि, जांच कमेटी ने जौहरी को क्लीनचिट दी थी।

Also Read: Kabaddi Ke Bare Mein

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement