PUBG लवर्स के लिए दुख की खबर, इन Mobiles Ki Requirements में काम नहीं करेगा Battlegrounds Mobile India

PUBG लवर्स के लिए दुख की खबर, इन Mobiles Ki Requirements में काम नहीं करेगा Battlegrounds Mobile India

दरअसल, Battlegrounds Mobile India कुछ मोबाइल फोन में काम नहीं करेगा, jaaniye BGMI ke lie mobile requirements 

भारत सरकार ने जब से भारत में PUBG को बैन किया है, तब से लेकर अब तक युवाओं के अंदर मायूसी छाई हुई है लेकिन यह मायूसी उस समय जल्द ही खत्म हो गई जब PUBG कम्पनी ने इस बात की घोषणा कर दी कि भारत में बहुत जल्द Battlegrounds Mobile India लांच होने वाला है।

Battlegrounds Mobile India Mobile Requirements

क्राफ्टन ने कम्पनी ने Google Play Store पर इसका बीटा वर्जन भी लांच कर दिया है लेकिन अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि Battlegrounds Mobile India को कब लांच किया जाएगा। भारत के युवाओं के लिए यह ख़ुशी की बात जरूर है लेकिन यहाँ एक दुःख की बात भी है।

Battlegrounds Mobile India की तरफ से यह साफ़ तौर पर कह दिया गया है कि इस गेम को एंड्रायड फोन पर खेला जा सकेगा लेकिन इसके लिए फोन में 2GB रैम होना चाहिए और इसके साथ ही आपके फोन में Android 5.1.1 वर्जन होना चाहिए।

Advertisement

BGMI Beta: कैसे खेल सकते हैं Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्ज़न ?

Battlegrounds Mobile India को खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसमें लॉग इन करना होगा और इसको OTP कोड से वेरिफाई करना होगा। Battlegrounds Mobile India गेम की कम्पनी क्राफ्टन ने अपने सपोर्ट पेज पर “ओटीपी ऑथेंटिकेशन के संबंध में नियम” सेक्शन जोड़ा है, जहां यह जानकारी दी गई है कि यूजर्स कितनी बार OTP, OTP की वैलिडिटी के लिए रिक्वेस्ट कर कर सकते हैं।

क्राफ्टन ने यह बताया है कि एक यूजर तीन बार ‘वेरिफाई कोड’ डाल सकता है। इसके बाद यह कोड काम नहीं करेगा। एक वेरिफाई कोड पांच मिनट में समाप्त होगा और यूज़र्स 24 घंटे के लिए ऐसा करने से प्रतिबंधित होने से पहले एक कोड को 10 बार रिक्वेस्ट कर सकते हैं। एक फोन नंबर से 10 अकाउंट्स को रजिस्टर किया जा सकता है।

Advertisement

Battlegrounds Mobile India में देखने को मिल सकते हैं बदलाव

आपको बात दे, Battlegrounds Mobile India गेम में PUBG Mobile की तुलना में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं। इसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव इन-गेम फीचर्स की सुविधा मिल सकता है। Battlegrounds Mobile India का कुछ दिन पहले टीजर लांच किया गया था जिसमें Sanhok मैप की झलक देखने को मिली थी।

भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement