पिछले काफी समय से PUBG लवर्स को इस बात का इंतजार था कि भारत में PUBG लॉन्च कब होगा? तो लीजिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। Jaaniye Battlegrounds Mobile India kaise download karen
शुक्रवार को PUBG के इंडियन वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
कंपनी की तरफ से उसके आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस बात की घोषणा की गई है। यह गेम PUBG Mobile का इंडियन वर्जन है। इस गेम को पहले ही प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को डाउनलोड की सुविधा पहले ही दे दी गई थी।
Battlegrounds Mobile India Kaise Download Karen: Google Play Store से कर सकते हैं डाउनलोड
अब Battlegrounds Mobile India गेम बनाने वाली कंपनी krafton ने इस गेम के ऑफिशियल वर्जन की डाउनलोडिंग का ऐलान भी कर दिया गया है। PUBG लवर्स इस गेम को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं जबकि जिन लोगों ने गेम को अर्ली एक्सेस के लिए डाउनलोड किया है, उन्हें केवल इसे बस अपडेट करना पड़ेगा।
BGMI iOS यूजर्स के लिए बुरी खबर
फिलहाल Battlegrounds Mobile India गेम को सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। iOS यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा। गेम बनाने वाली कम्पनी ने यह साफ कर दिया है कि इस गेम को थर्ड पार्टी स्टोर या APK फाइल के जरिए डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
गेम में हुए हैं थोड़ी बदलाव
Battlegrounds Mobile India को ओटीपी के जरिए लॉन-इन करना होगा। कंपनी के मुातबिक BGMI गेम खेलने वाले किसी भी यूजर का डेटा स्टोर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही Battleground Mobile India गेम थोड़े बदलाव किए गए हैं। इस गेम के कैरेक्टर की पोशाक बदली हुई है। इस गेम में ग्रीन ब्लड देखने को मिलेगा।
भारत में वापसी करना चाह रही थी PUBG की कम्पनी Krafton
आपको बता दें, पिछले साल सुरक्षा का हवाला देते हुए, भारत सरकार ने चीनी ऐप के साथ PUBG को भी बैन कर दिया गया था। उसके बाद से ही PUBG Mobile भारत में वापसी करना चाह रहा था। बता दें कि कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि इंडिया का बैटलग्राउंड गिफ्ट के 1 मिलियन और 5 मिलियन डाउनलोड रिवॉर्ड को 19 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही 10 मिलियन डाउनलोड पर मिलने वाला Constable Set को भी 19 अगस्त तक लाया जा सकता है।
भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega