Battlegrounds Mobile India Kaise Download Karen: जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आप BGMI का बीटा वर्जन

Battlegrounds Mobile India Kaise Download Karen: जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आप BGMI का बीटा वर्जन

Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन अब गूगल प्ले स्टोर पर अब उपलब्ध है, jaaniya kaise download karen BGMI Beta

Battlegrounds Mobile India गेम को गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। Battlegrounds Mobile India गेम को डाउनलोड करने के लिए 700mb के स्पेस की ज़रुरत पड़ेगी। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए फोन में इतना स्पेस होना जरूरी है।

क्राफ्टन कम्पनी ने अपने साइट पर जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक अगर बीटा प्रोग्राम भरा हुआ है तो आपको घंटे-घंटे पर अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि वह इसे स्लॉट में खोलती है। स्लॉट की संख्या को पूरे दिन में बार-बार यूज़र्स के लिए खोला जाता है।

Battlegrounds Mobile India Kaise Download Karen: APK और OBB फाइल्स को भी कर सकते हैं डाउनलोड

गेम खेलने वाले यूज़र्स इसके APK और OBB फाइल्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं। गेम को डाउनलोड करने के बाद आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप पुराने PUBG मोबाइल के अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे लेकिन कम्पनी की तरफ से यह सुविधा दी गई है कि यूज़र्स PUBG अकाउंट के डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं।

जब आपका अकाउंट बन जाएगा उसके बाद ही आपको ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। यूज़र्स इस गेम को फेसबुक, प्ले गेम्स और अन्य एकाउंट्स से लॉग- इन कर सकते हैं।

Advertisement

वैसे गौर करने वाली बात यह है कि जो यूज़र्स गूगल प्ले से लॉग- इन करेंगे उन्हें डेटा ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके पीछे की वजह यह है कि गूगल अब एम्बेडेड ब्राउज़र से साइन-इन का सपोर्ट नहीं देता है।

कैसे करें Battlegrounds Mobile India को डाउनलोड ?

1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएंगे और वहां जाकर Battlegrounds Mobile India के बीटा में लिंक के जरिए ज्वाइन करेंगे।

Advertisement

2. जब आप बीटा टेस्टर बन जाएंगे तब आपको वहां पर इस गेम को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।

3. उस लिंक पर जाकर आप Battlegrounds Mobile India गेम का बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।

4. डाउनलोड पर क्लिक करते ही गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और डाउनलोड होने के बाद आप लॉग इन कर Battlegrounds Mobile India गेम को खेल सकते हैं।

भी पढ़ें: Battlegrounds Mobile India Kab Aaega

Advertisement

Recommended: Sports Fan Engagement