PUBG का नाम सुना है, सुना ही होगा और सुने भी क्यों ना क्योंकि इस गेम की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़कर बोलती थी। Ab jaaniye ki Battlegrounds Mobile India Kab Aaega
पिछले साल जब भारत सरकार ने PUBG को बैन किया तो मानो ऐसा लगा कि लाखों युवा बेरोजगार हो गए। इसके बाद से ही सबके मन में यही सवाल था कि क्या PUBG की वापसी होगी ? बीच में खबर सामने आई थी कि PUBG की भारत में वापसी होने वाली है लेकिन जब गेम डिवेलपर Krafton पबजी मोबाइल इंडिया को भारत में लॉन्च करने की कोशिशों में सफल नहीं हो पाई तो उसने भारत में Battlegrounds Mobile India लॉन्च कर दिया। इसे PUBG का इंडियन अवतार कहा जा रहा है।
इन गलतियों से बैन हो सकता है आपका BGMI अकाउंट
पिछले हफ्ते Battlegrounds Mobile India का बीटा वजन प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस गेम को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इसके साथ ही क्राफ्टन कम्पनी ने अपने नियम और नीति में बदलाव किया है जिसकी एक सूची जारी की गई है।
इस सूची में यह बताया गया है कि अगर आपने कुछ गलतियां की तो आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है। अगर आप अपने Battlegrounds Mobile इंडिया गेम के अकाउंट को बैन होने से बचाना चाहते हैं, तो यह डिटेल्स आपके काम की है।
Battlegrounds Mobile India Kab Aaega: क्राफ्टन कम्पनी द्वारा जारी की गई सूची
1. क्राफ्टन कम्पनी द्वारा जारी की गई सूची में यह कहा गया है कि इस नए गेम में यूजर को लॉग-इन करने के लिए मोबाइल नंबर के OTP की आवश्यकता होगी। अगर आपका अकाउंट बैन हो जाता है तो आप उस नंबर से कभी लॉग-इन नहीं कर सकेंगे।
2. गेम खेलने के दौरान अगर आपने कोई नस्लीय या यौन भेदभाव करने की कोशिश की तो आपको बैन किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर आपने अपनी टीम या किसी अन्य टीम के प्लेयर को मारने की कोशिश की तो भी आपको बैन किया जाएगा।
3. आप इस गेम में अगर किसी का पीछा करते हैं, किसी को गाली देते हैं, निजी जानकारी लीक करते हैं, किसी अन्य यूज़र के खाते का इस्तेमाल करते हैं,
AFK का गलत इस्तेमाल करते हैं, झूठी अफवाह फैलाते हैं तो आपको बैन कर दिया जाएगा।
4. अगर आपने अपनी प्रोफाइल फोटो में कोई आपत्तिजनक फोटो लगाई है या किसी की पर्सनल फोटो इस्तेमाल की है तो आपका अकाउंट 90 दिनों के लिए बैन कर दिया जाएगा।
5. कंपनी के नए नियम के मुताबिक अगर आप किसी जाति, लिंग, राष्ट्रीयता आदि के आधार पर दूसरों के प्रति अनादर या आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बैन किया जाएगा। इसके साथ ही अगर आप किसी गलत तरीके का निक नेम या कंपनी के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, कम्पनी के कर्मचारी के काम का उपयोग करते हैं या चुराए हुए निक नेम का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको बैन किया जा सकता है।
6. नई नीतियों के अनुसार अगर आप अनधिकृत हार्डवेयर और डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा। अगर आप गेम खेलने के समय अनधिकृत कीबोर्ड या माउस का इस्तेमाल करते हैं तो ये कम्पनी के नियम के खिलाफ होगा।
ये भी पढ़ें: मैच में शतक या दोहरा शतक जड़ने वाले Players को BCCI Contract Salary देती है मोटी रकम