Afghanistan एक ऐसा देश जहां आतंक ने अपने पैर पसार लिए हैं। Jaaniye aaj ki latest Afghanistan news in Hindi Taliban ko leke
एक बार फिर Afghanistan में तालिबानी शासन वापसी हो चुकी है। अफगान सेना के साथ साथ वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी अपने हथियार डाल दिए हैं। Afghanistan के राष्ट्रपति अशरफ गनी तो अपनी आवाम को तालिबान (Taliban) के हाथ में मरता छोड़ खुद ओमान में अपनी जान बचाते फिर रहे हैं।
अब सबके मन में यही सवाल है कि जब Afghanistan में तालिबान (Taliban) राज की वापसी हो चुकी है तो वहां का माहौल कैसा होगा, खासकर क्रिकेट को लेकर क्योंकि आज के समय में Afghanistan Cricket की दुनिया में एक उभरता हुआ देश है। आज के समय में Afghanistan की क्रिकेट टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सीमित ओवरों के खेल में इस टीम के पास राशिद खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
Afghanistan Latest News In Hindi: क्या होगा Rashid Khan और Mohammad Nabi जैसे खिलाड़ियों का ?
एक तरफ जहां Afghanistan में अफरा तफरी मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ Afghanistan के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी के भविष्य पर अनिश्चितता और अप्रत्याशितता मंडरा रही है, जो 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2021 के पार्ट 2 में खेलने वाले हैं। हालांकि, राशिद खान और मोहम्मद नबी Afghanistan में नहीं हैं। यह दोनों खिलाड़ी इस समय यूके में हैं और वहां ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। राशिद खान ट्रेंट राकेट्स जबकि मोहम्मद नबी लंदन स्पिरिट्स टीम का हिस्सा हैं।
अफगानिस्तान में हो रहे अत्याचार पर राशिद खान ने की थी अपील
राशिद खान ने विश्व के नेताओं से इसमें हस्तक्षेप करने के लिए भी कहा था। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए राशिद खान ने कहा था, ”दुनिया भर के प्रिय नेताओं। मेरा देश संकट में है। हजारों लोग मारे जा रहे हैं। महिलाओं और बच्चों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। हर रोज हमारे लोग शहीद हो रहे हैं। ऐसे हालात में हमें अकेला मत छोड़िए।”
BCCI की है पैनी नजर
Afghanistan में जो कुछ भी हो रहा है उसपर बीसीसीआई अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए बताया,”अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम नजर रख रहे हैं। हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है और हमें उम्मीद है कि राशिद और अन्य अफगान खिलाड़ी आइपीएल का हिस्सा होंगे।”
क्या राशिद खान अफगानिस्तान आएंगे वापस ?
फिलहाल, राशिद खान यूके में हैं लेकिन अभी उनके Afghanistan वापस आने पर सस्पेंस बना हुआ है। हो सकता है वो सीधे यूएई पहुंचे जहां आईपीएल 2021 का पार्ट 2 खेला जाना है लेकिन एक सस्पेंस यह भी है कि Afghanistan में तबिलान शासन के बाद क्या वो आईपीएल में खेल पाएंगे। कहा जा रहा है कि इसको लेकर बीसीसीआई Afghanistan Cricket Board से बात कर सकती है।
पिछले दो दशकों का सबसे बुरा दौर
पिछले दो दशकों में सबसे बुरा दौर झेल रही Afghanistan में क्रिकेट को लेकर तालिबान की क्या सोच है, अब चलिए उसके बारे में हम आपको बता देते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तालिबान(Taliban) इस खेल को पहले ही मनोरंजक बता चुका है और इसपर से पाबंदी भी हटा चुका है लेकिन जिस तरह से राशिद खान ने अपील की थी, उसको देखकर ऐसा ही लगता है कि Afghanistan में क्रिकेट को खतरा है।
डर इस बात का है कि अगर तालिबान सत्ता पर काबिज हो जाता है तो हो सकता है वो वर्तमान खिलाड़ियों को मुख्य धारा वाला बताकर उन पर अत्याचार करना शुरू कर दे और ये डर वहां के लोगों के साथ साथ पूरी दुनिया को सताने लगा है। हालांकि, सत्ता में आने के बाद तालिबान (Taliban) क्या करता है, यह कहना जल्दबाजी होगी।
पहले क्रिकेट पर तालिबान ने लगाया था प्रतिबंध
यह बात बहुत साल पहले की है जब कट्टरपंथी आतंकी संगठन तालिबान ने Afghanistan में सभी प्रकार के खेलों को बैन कर दिया था लेकिन साल 2000 में इसी आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) ने इस खेल को मनोरंजक बताया था और इसी के बाद से वहां क्रिकेट की शुरुआत हुई। अब युवा तालिबानी आतंकियों में क्रिकेट को लेकर दिलचस्पी बढ़ने लगी है। Afghanistan की टीम जब भी कोई मैच खेलती है तो उसे शुभकामनाएं देने में तालिबानी (Taliban) सबसे आगे होते हैं।
Afghanistan News In Hindi: बंदूक चलाकर मनाते हैं जश्न
बता दें कि Afghanistan की जीत पर तालिबानी आतंकी आसमान में गोली फायर करके खुशी मनाते हैं। क्रिकेट मैच को सबसे ज्यादा Afghanistan में वहां देखा जाता है जो इलाका तालिबान के कब्जे में रहा है। इसके साथ ही आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि नेशनल टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो तालिबानी इलाके से आते हैं। जब विश्व कप 2019 के दौरान Afghanistan की टीम ने क्वालीफाई किया था तब तालिबानियों ने आसमान में बंदूकों से गोलियां दागी थी।
राशिद खान की दुनिया में है मांग
राशिद खान Afghanistan के टी20 कप्तान हैं। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान Afghanistan के कुछ ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी हैं जो आइपीएल में नियमित रूप से खेलते हैं। वहीं, राशिद खान की मांग विश्व क्रिकेट में इस समय सबसे अधिक है। विश्व क्रिकेट में इस टीम से सभी घबराने लगी हैं क्योंकि दुनिया की दिग्गज टीमों के सामने यह टीम अब कड़ी चुनौती पेश करने लगी है।