Afghanistan Kabul Airport Attack: काबुल में हुए आतंकी हमले से Rashid Khan हुए बेहद दुखी, ट्वीट कर की विनती

Afghanistan Kabul Airport Attack: काबुल में हुए आतंकी हमले से Rashid Khan हुए बेहद दुखी, ट्वीट कर की विनती

अफगानिस्तान एक खूबसूरत देश जो आज आतंक की आग में जल रहा है। Afghanistan में हुए विस्फोटक Kabul Airport attack आतंकी हमले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है

Rashid Khan और मोहम्मद नबी को काफी दुख पहुंचा है।

Afghanistan Kabul Airport Attack: Rashid Khan ने किया ट्वीट

 

Rashid Khan ने ट्वीट करते हुए लिखा, “काबुल में फिर से खून बह रहा है। अफगानियों को मारना बंद करें प्लीज।’

Advertisement

मोहम्मद नबी ने भी किया ट्वीट

 

वहीं, मोहम्मद नबी ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा,”मैं अपने देशवासियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने काबुल हवाई अड्डे के पास हमले में अपनी जान गंवाई है। हम ऐसे हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और दुनिया से आग्रह करते हैं कि इस कठिन समय से निकलने में अफ़गानों की मदद करें।”

Advertisement

इससे पहले भी कर चुके हैं शांति की अपील

गौरतलब है कि Rashid Khan ने इससे पहले भी ट्वीट करते हुए शांति की अपील की थी। उन्होंने 10 अगस्त को ट्वीट करते हुए, अपने देश के नेताओं से यह अपील की थी कि वो देश को आतंक के हवाले ना करें। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “प्रिय दुनिया के नेताओं! मेरा देश संकट में है, बच्चों और महिलाओं सहित हजारों निर्दोष लोग हर रोज मर रहे हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो रही है। हजारों परिवार विस्थापित हो रहे हैं।”

Afghanistan News In Hindi: आतंकी हमले होने की मिली थी जानकारी

आपको बता दे, खुफिया एजेंसियों को पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई थी कि काबुल एयरपोर्ट पर ISIS हमला कर सकता है। सूचना मिलते ही अमेरिका की तरफ से यह एडवाइजरी जारी की गई थी कि सभी लोग एयरपोर्ट के आस पास के इलाके से दूर रहें।

सूचना मिलने के बाद भी मासूम लोगों को बचाया नहीं जा सका। अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें अमेरिकी, तालिबानी समेत अफगानी नागरिक भी शामिल हैं।वहां के लोकल पत्रकारों ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है वो दिल दहला देने वाला है।

यह भी पढ़ें: Ranking The Most Beautiful And Hottest Female Rugby Players In The World | The SportsGrail

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management