23 जुलाई से Tokyo Olympics की शुरुआत होने वाली है लेकिन जैसे जैसे इसकी तारीख नजदीक आ रही है, ठीक वैसे वैसे इसके आयोजकों के लिए परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
जापान में बढ़ते कोरोना की वजह से वहां आपातकाल लगाया जा चुका है जो 23 जून तक रहेगा तो वहीं, दूसरी तरफ देश की जनता Tokyo Olympic के आयोजन के खिलाफ है।
रद्द हो सकता है Tokyo Olympics !
इन सारी बातों के बीच ये खबर सामने आ रही है कि Tokyo Olympic को रद्द किया जा सकता है। जापान के ओलंपिक कमेटी की परेशानियां खत्म होने का नाम ले रही हैं। अब 10000 वालंटियर ने अपना ना वापस ले लिया है।
10,000 वालंटियर नाम ले चुके हैं वापस
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक Tokyo Olympic और पैरालिंपिक में मदद करने वाले 80,000 वालंटियर में से 10,000 अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। जितने लोगों ने इस्तीफा दिया है, उनका कहना है कि वो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परेशान हैं। वहीं, कुछ इसके आयोजन के खिलाफ हैं।
सीईओ तोशिरो मुटो ने क्या कहा ?
बुधवार को सीईओ तोशिरो मुटो ने कहा, ‘ये सच है कि 10 हजार वालंटियर ने अपना नाम वापस ले लिया है लेकिन इससे खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब ओलिंपिक उस स्तर पर आयोजित नहीं होंगे, जैसा पहले किया जाता था।”
उन्होंने आगे कहा, “जापान के लोग अभी बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि हम ऐसे समय में ओलिंपिक की बात कर रहे हैं। हमारी सबसे बड़ी चुनौती ये है कि कैसे लोगों की संंख्या को नियंत्रित किया जाए। अगर खेलों के दौरान महामारी अनियंत्रित होती है तो मुझे लगता है हमें बिना दर्शकों के ही खेल आयोजित करने होंगे।”
पिछले साल भी रद्द हुआ था Tokyo Olympics
आपको बता दें, Tokyo Olympics को पिछले साल ही आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि, इस चाइनीज वायरस से दुनिया एक बार फिर त्रस्त हो चुकी है और यही वजह है कि टोक्यो ओलंपिक लार एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, मंगलवार को Tokyo Olympic में भाग लेने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया वहां पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ें: Eng vs NZ Devon Conway Record