सन नियो प्रस्तुत करता है ‘सत्या साची’ – प्यार, त्याग और दो बहनों की अद्भुत कहानी

सन नियो प्रस्तुत करता है ‘सत्या साची’ – प्यार, त्याग और दो बहनों की अद्भुत कहानी

भारत, 10 नवंबर 2025: कहते हैं, बहनें सिर्फ़ रिश्तों से नहीं, दिल से जुड़ी होती हैं

एक हँसी, एक आँसू और एक ऐसा वादा जो ज़िंदगी भर निभाया जाता है। कभी नोकझोंक, कभी प्यार, तो कभी चुपचाप बिना किसी शर्त के साथ वादा निभाने की कहानी ही बहनों के रिश्ते की असली खूबसूरती है। सन नियो अपने नए शो ‘सत्या साची’ के साथ ऐसी ही दिल छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत कर रहा है। आनंदिता साहू (सत्या का किरदार) और भाग्यश्री मिश्रा (साची का किरदार) द्वारा निभाए गए इन किरदारों के ज़रिए ‘सत्या साची’- प्यार, त्याग और सच्चे रिश्तों की ताकत को खूबसूरती से बयां करते हैं। एक ऐसी कहानी जो महिला सशक्तिकरण और दो बहनों के अटूट बंधन को प्रदर्शित करती है। दो बहनों के इस अटूट रिश्ते की जर्नी शुरू होगी इस 10 नवंबर से, रात 8 बजे, सिर्फ़ सन नियो पर।

प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी सत्या साची नामक दो बहनों की जीवन यात्रा को दर्शाती है, जो एक साधारण किसान परिवार में जन्मी हैं। मुश्किलों से भरी ज़िंदगी के बावजूद उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी। अपनी मां से किया वादा “हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करना” यही उनकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा आधार बन जाता है। सत्या निडर, बेबाक और अपनी तकदीर खुद लिखने में विश्वास रखती है, जबकि साची भावुक, कोमल और किस्मत पर भरोसा करने वाली है। जब किस्मत उन्हें एक संपन्न लेकिन परंपरागत परिवार के दो बेटों से मिलवाती है, तब उनका रिश्ता और मां से किया वादा यह दोनों सबसे कठिन परीक्षा से गुजरता है।

Advertisement

अपने किरदार और शो को लेकर उत्साह साझा करते हुए भाग्यश्री मिश्रा (साची) कहती हैं,“मैं सत्या-साची शो को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि ये सिर्फ एक टीवी ड्रामा नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी है, जिससे हर वो इंसान जुड़ पाएगा जिसके पास भाई या बहन है। हम सभी का अपने भाई-बहन के साथ एक खास रिश्ता होता है, लेकिन ये शो उस रिश्ते को एक नए स्तर पर लेकर जाता है। इसमें दिखाया गया है कि दो बहनें एक-दूसरे के लिए कितनी दूर तक जा सकती हैं। साची का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है – वो कोमल है, भावुक है और मानती है कि प्यार और विश्वास हर घाव को भर सकता है।”

वहीं सत्या के किरदार में नज़र आने वाली अनंदिता साहू कहती हैं,“सत्या के किरदार के ज़रिए मुझे वो रिश्ता महसूस करने का मौका मिला है, जिसकी कमी मैंने अपनी ज़िंदगी में हमेशा महसूस की है। अपने करियर की शुरुआत से ही मैं ऐसा रोल करना चाहती थी जो सच्चा और लोगों के दिल को छूने वाला हो और ‘सत्या साची’ शो ने मुझे वो खूबसूरत मौका दिया है। यह शो सिर्फ इमोशन्स और ड्रामा की कहानी नहीं है, बल्कि ये साहस, प्यार और परिवार के रिश्तों की गहराई को दर्शाता है, जिसमें हर दर्शक अपने आप को कहीं न कहीं देख पाएगा।”

Advertisement

बिना शर्तों के प्यार और बहनों के अटूट बंधन के भाव में डूबी ‘सत्या साची’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि दो दिलों की ऐसी यात्रा है जो हर परिस्थिती में भी एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करती हैं। देखना न भूलिए ‘सत्या साची’ शो इस 10 नवंबर से रात 8 बजे, केवल सन नियो पर।

Advertisement

ALSO, READ: Lookism chapter 580 release date, time, spoilers, and where to read online