लोक धरोहर शो माउंट आबू में , 2 फ़रवरी 2024
लोक कला के संरक्षण और प्रचार हेतु संकल्पित संस्था ” लोक धरोहर ,उदयपुर ” द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
की सहायता से दिनांक 2 फरवरी 24 को होटल हिल्टन, माउंट आबू में राजस्थानी लोक नृत्य एवं गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के लोक नृत्यों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। मारवाड़ क्षेत्र से भवाई , उत्तरीय राजस्थान का चरी नृत्य , मेवाड़ से तेरह ताली नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ।
जोधपुर के कालबेलिया नृत्य ने चार चांद लगा दिए। अंत में महिला दर्शकों ने भी लोक धरोहर के कलाकारों के साथ घूमर नृत्य में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन याशु दीक्षित और इंडियन ऑयल के अभिषेक बंसल ने किया|
लोक धरोहर के दीपक दीक्षित ने IOCL को लोक कला को प्रोत्साहित करने हेतु आभार व्यक्त किया।