Pardeep Narwal Ke Bare Mein Bataiye Biography In Hindi: Pro Kabaddi League के Auction में Pardeep कौन सा रिकॉर्ड कायम कर गए

Pardeep Narwal Ke Bare Mein Bataiye Biography In Hindi: Pro Kabaddi League के Auction में Pardeep कौन सा रिकॉर्ड कायम कर गए

Pro Kabaddi League 8 की नीलामी में यूपी योद्धा ने Pardeep Narwal को 1.65 करोड़ रुपए में खरीदा है, jaaniye unki biography in Hindi

Pardeep Narwal PKL लीग के इतिहास में सबसे मोटी रकम प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सोमवार को 8वें सीजन की नीलामी में यूपी योद्धा की टीम ने Pardeep Narwal को खरीदा। बता दें कि पिछले साल कोराेना की वजह से इस लीग का आयोजन नहीं हुआ था।

Pro Kabaddi League के अधिकारी का बयान

इसको लेकर प्रो कबड्डी लीग के एक अधिकारी ने कहा, “परदीप ने स्टार रेडर मनु गोयत की कीमत को पीछे छोड़ दिया है, जिन्हें छठे सत्र में हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपए में खरीदा था।”

क्या कहा Pardeep Narwal ने ?

Pardeep Narwal प्रो कबड्डी लीग में एक रेडर के रूप में खेलते हैं और वो पटना की टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं। नीलामी के बाद उन्होंने कहा, “मैं पहली बार इस टीम का हिस्सा बना हूं और खास बात यह है कि एक नई टीम ने मुझे साइन किया है। मुझे उम्मीद थी कि बोली डेढ़ करोड़ रुपये से ऊपर जाएगी और मैं बहुत खुश हूं”।

Pardeep Narwal Ke Bare Mein Bataiye Biography In Hindi: पटना की तरफ से खेला 5 सीजन

गौरतलब है कि पटना पाइरेट्स के लिए 5 सीजन खेलने वाले Pardeep Narwal अब यूपी योद्धा की तरफ से खेलेंगे। वहीं, इस नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने सिद्धार्थ देसाई को 1.30 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में बनाए रखा। इसके साथ ही बाकी कि फ्रेंचाइजियों ने दूसरे दिन 22 विदेशी खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया।

Advertisement

PKL पिछले साल हो गया था रद्द

आपको बता दें, पिछले साल कोराेना के प्रकोप की वजह से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया था। इस टूर्नामेंट में बंगाल वॉरियर डिफेंडिंग चैंपियन है। इसके साथ ही पटना पाइरेट्स ने सबसे अधिक 3 बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुम्बा और बैंगलोर बुल्स एक बार खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट में Pardeep Narwal के पास सबसे अधिक पॉइंट्स हैं। वो 1169 अंक के साथ टॉप पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर 1014 अंक के साथ राहुल चौधरी हैं।

PKL Auction Sabse Ameer Kabaddi Players: Pro Kabaddi League में सबसे अधिक पैसे कमाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

Pardeep Narwal – 1.65 करोड़ रुपए (यूपी योद्धा)

सिद्धार्थ देसाई – 1.30 करोड़ रुपए (तेलुगु टाइटंस)

Advertisement

मंजीत – 92 लाख रुपए (तमिल थलाइवाज)

सचिन – 84 लाख रुपए (पटना पाइरेट्स)

रोहित गुलिया – 83 लाख रुपए (हरियाणा स्टीलर्स)

यह भी पढ़ें: Reliving Stuart Binny 6/4 Spell Against Bangladesh As He Announces Retirement From First-Class And International Cricket

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management