Tokyo Paralympics से पहले कोरोना का शिकार होने वाले Nishad Kumar ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में एशियाई रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल हासिल कर लिया, jaaniye unki biography in Hindi
Nishad Kumar 2.06 मीटर की कूद लगाकर दूसरे स्थान पर रहे और एशियाई रिकॉर्ड भी बना दिया।
Nishad Kumar Jeete Silver Medal Tokyo Paralympics 2020 Mein
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Nishad Kumar को बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो से एक और खुशी की खबर आयी है। बहुत खुश हूं कि Nishad Kumar ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह उत्कृष्ट कौशल वाले शानदार ऐथलीट हैं। उन्हें बधाई।
लेकिन क्या आप जानते हैं Nishad Kumar कौन हैं और उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कौन कौन से पापड़ बेले हैं। नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
Nishad Kumar Biography In Hindi: आठ साल की उम्र में गवां दिया हाथ
Nishad Kumar का जन्म हिमाचल प्रदेश के अम्ब शहर में 3 अक्टूबर 1999 को हुआ था। जब वो आठ साल के थे तब उनका दायां हाथ खेत पर घास काटने वाली मशीन से कट गया था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और उसका परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने पैरा एथलेटिक्स की दुनिया में कदम रखा और इसी को अपना सपना बना लिया।
पंचकुला में ली ट्रेनिंग
हिमाचल में अपनी शिक्षा को प्राप्त करने के बाद Nishad Kumar ट्रेनिंग करने के लिए पंचकुला गए जहाँ उन्होंने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खुद पर काफी काम किया। पंचकुला में मिली इसी ट्रेनिंग ने उन्हें बेहतर जंपर बनाया जिसका नतीजा यह हुआ कि साल 2019 में उन्होंने दुबई में हुए फज्जा पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में T47 श्रेणी में 1.92 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल को जीता।
इसके बाद दुबई में ही आयोजित हुए विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने 2 मीटर की ऊंची कूद के साथ ब्रॉन्ज मेड को अपने नाम किया और टोक्यो पैरालिंपिक का टिकट हासिल कर लिया।
कोरोना होने के बावजूद भी नहीं मानी हार
Nishad Kumar फज्जा ग्रां प्री में हिस्सा लेने 2021 में दुबई गए जहाँ उन्होंने दोबारा गोल्ड मेडल जीता लेकिन इसके बाद वो कोरोना के शिकार हो गए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अभ्यास को जारी रखा। उन्होंने ट्रायल्स में 2.07 मीटर की कूद के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टोक्यो में भारतीय टीम का हिस्सा बने। अब Nishad Kumar ने 2.06 मीटर की कूद में सिल्वर मेडल हासिल करके एक एशियाई रिकॉर्ड भी बना दिया है।
ALSO READ: Lewis Hamilton Reveals A Crazy Bomb In The Toilet Greeted Him