Virat Kohli Konsa Pani Pita Hai Aur Price: आखिर क्यों भारत के एक बूंद पानी को भी अपने होठों से नहीं लगाते हैं Kohli

Virat Kohli Konsa Pani Pita Hai Aur Price: आखिर क्यों भारत के एक बूंद पानी को भी अपने होठों से नहीं लगाते हैं Kohli

13 साल पहले टीम इंडिया के कप्तान Kohli ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। Jaaniye Virat Kohli konsa pani pita hai aur uska price

आज Virat Kohli करियर के उस मुकाम पर हैं जो परिचय के मोहताज नहीं हैं। Virat Kohli की खासियत है कि वो अगर वो मैदान पर टिक गए तो गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देते हैं। सभी टीम के गेंदबाज यही कहते हैं कि गोली से डर नहीं लगता जितना कोहली से लगता है।

Virat Kohli की एक और सबसे बड़ी खासियत है और वो है उनकी फिटनेस। कहा जाता है कि Virat Kohli को जिम को अपना दूसरा घर समझते हैं क्योंकि हमेशा वो जिम में अपना पसीना बहाते हुए नजर आ ही जाते हैं। यह Virat Kohli का ही असर है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब फिटनेस फ्रिक हो चुके हैं।

Advertisement

बचपन में Virat Kohli काफी गोल मटोल हुआ करते थे लेकिन आज वो भारत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। आज Virat Kohli मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक मिशाल पेश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, Virat Kohli के फिटनेस का आखिर राज क्या है? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Virat Kohli Konsa Pani Pita Hai Aur Price: Kohli के फिटनेस का राज

कई साल पहले Virat Kohli ने एक प्रण लिया था जिसे वो आज भी निभा रहे हैं। उन्होंने खुद को फिट रखने का प्रण लिया था। इसके लिए उन्होंने नॉन वेज तो छोड़िए दूध से बने भी उत्पाद खाने बंद कर दिए हैं। Virat Kohli केवल ड्राई फ्रूट्स, ब्लैक कॉफी और हरी सब्जियों का वे सेवन करते हैं। इसके साथ ही Virat Kohli के फिटनेस का एक और राज है और वो है पानी जो वो पीते हैं। Virat Kohli भारत का नहीं बल्कि फ्रांस का पानी पीते हैं।

Advertisement

इतनी महंगी पानी पीते हैं Virat Kohli

Virat Kohli जो पानी पीते हैं वो फ्रांस की Evian कंपनी है। इस पानी की कीमत 600 रुपये लीटर से शुरुआत है जो 35000 रुपये लीटर तक जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पानी को पीने से वजन कम होता है और आप डिप्रेशन पर नियंत्रण भी रख सकते हैं। इसके साथ ही यह पानी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। इस पानी को फ्रांस से एक्सपोर्ट किया जाता है। इस पानी को यूरोप के पहाड़ों से निकाला जाता है।

यह भी पढ़ें: AFC Cup 2021 Schedule, Indian Teams, Betting Odds, Predictions, Venues, Live Streaming And Telecast In India India, Qatar, Thailand, Japan, China

Advertisement

Recommended: The Sports Fan App