Virat Kohli के 13 साल बेमिसाल, आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रखा था कदम 13 Years Pehle

Virat Kohli के 13 साल बेमिसाल, आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रखा था कदम 13 Years Pehle

आज से ठीक 13 years पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसे खिलाड़ी ने कदम रखा था जो आज विश्व क्रिकेट पर राज कर रहा है aur uska naam hai Virat Kohli

उस खिलाड़ी का नाम है विराट कोहली।  आज ही के दिन 18 अगस्त को Virat Kohli ने श्रींलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। आज ही के दिन भारत के लिए Virat Kohli ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला तो जरूर था लेकिन अपने पहले वनडे मैच में Virat Kohli कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।  श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में Virat Kohli कुल 22 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।

बतौर सलामी बल्लेबाज कोहली का शुरु हुआ था करियर

यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि Virat Kohli ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच बतौर सलामी बल्लेबाज खेला था। पहले मैच में Virat Kohli को श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने आठवें ओवर में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।

आठ विकेट से हारी थी टीम इंडिया

श्रीलंका ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 146 रन पर समेट दिया था। भारत के खिलाफ अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल करते हुए भारतीय टीम की हालत पतली कर दी थी। वहीं, टारगेट को चेज करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 91 गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले को जीत लिया भारतीय टीम को आठ विकेट से करारी मात दी थी।

Advertisement

पहले मैच में फ्लॉप हुए थे कोहली

गौरतलब है कि Virat Kohli के लिए पहला इंटरनेशनल वनडे मैच कुछ खास नहीं रहा था।  अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए Virat Kohli को 14 मैच का इंतजार करना पड़ा था।  साल 2009 में Virat Kohli ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ ही अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था सर्वश्रेष्ठ स्कोर

भारत के चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान के खिलाफ ही Virat Kohli का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।  उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की बड़ी पारी खेली थी। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में Virat Kohli अब तक 43 शतक लगा चुके हैं।  Virat Kohli अब तक 254 वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 59.07 की औसत से  अब तक 12,169 रन बनाए हैं।

Advertisement

सचिन तेंदुलकर से हैं पीछे

आपको बता दें, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में Virat Kohli दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। पिछले 13 सालों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में Virat Kohli से बेहतर कोई भी बल्लेबाज देखने को नहीं मिला है लेकिन पिछले कुछ मैचों से Virat Kohli का बल्ला खामोश है।

13 साल Years पर जाने Virat Kohli के 13 बेस्ट इन्निंग्स

  1. 107 vs श्रीलंका साल 2009
  2. 112* vs इंग्लैंड साल 2011
  3. 133* vs श्रीलंका साल 2012
  4. 183 vs पाकिस्तान साल 2012
  5. 115* vs ऑस्ट्रेलिया साल 2013
  6. 139* vs श्रीलंका साल 2014
  7. 154* vs न्यूजीलैंड साल 2016
  8. 111* vs वेस्टइंडीज साल 2017
  9. 160* vs साउथ अफ्रीका साल 2018
  10. 157* vs वेस्टइंडीज साल 2018
  11. 104 vs ऑस्ट्रेलिया साल 2019
  12. 123 vs ऑस्ट्रेलिया साल 2019
  13. 13. 114* vs वेस्टइंडीज साल 2019

Also Read: Ranking The Most Beautiful And Hottest Female Rugby Players In The World | The SportsGrail

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management