भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पांचवे दिन लॉर्ड्स पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के जीत के इरादों पर पानी फेर दिया Jasprit Bumrah aur Mohammed Shami ne
दूसरी पारी के पांचवे दिन Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ने ऐसी बैटिंग की, कि इंग्लैंड के टीम की खटिया खड़ी हो गई। दोनों खिलाड़ियों ने नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी की और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
Watch England vs India Mohammed Shami aur Jasprit Bumrah ka ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत
मैदान पर जिस तरह से Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ने धमाल मचाया, उसी तरह ड्रेसिंग रूम में भी उनका स्वागत कुछ इसी जोरदार तरीके से हुआ जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
BCCI ने किया ट्वीट
A partnership to remember for ages for @Jaspritbumrah93 & @MdShami11 on the field and a rousing welcome back to the dressing room from #TeamIndia.
What a moment this at Lord's 👏👏👏#ENGvIND pic.twitter.com/biRa32CDTt
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
यह वीडियो 42 सेकेंड का है और जैसे ही Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ड्रेसिंग रूम में आते हैं तो सभी भारतीय खिलाड़ी समेत कोच रवि शास्त्री इन खिलाड़ियों के लिए तालियां बजाकर स्वागत करते है।
भारत को मुश्किल से निकाला
रिषभ पंत और इशांत शर्मा के आउट होने के बाद Mohammad Shami और Jasprit Bumrah ने भारतीय पारी को संभाला। मुश्किल समय में दोनों ने टिक कर बल्लेबाजी की। मोहम्मद शमी ने 70 गेंदों पर नाबाद 56 और जसप्रीत बुमराह ने 64 गेंदों पर नाबाद 34 की पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा।
क्रिकेट के भगवान ने की तारीफ
Calling this partnership crucial would be an understatement. It has changed the complexion of the game! Well done @MdShami11 and @Jaspritbumrah93!
Go for it #TeamIndia. 🇮🇳#ENGvIND
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2021
बता दें कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के इस पारी की तारीफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ” इस साझेदारी ने खेल का रंग बदल दिया है! इसे महत्वपूर्ण कहना एक तरह की खामोशी होगी। बहुत बढ़िया। शमी और बुमराह।”
Waah ! Mazaa aa gaya.
What a wonderful partnership between Shami and Bumrah. They may not have the best of techniques but from experience i Can say that bowlers have a big heart. And Ishant, Shami and Bumrah have displayed just that today at a decisive stage in the #LordsTest . pic.twitter.com/y72j3BRdpB— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 16, 2021
India Playing 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
England Playing 11
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जानी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुर्रन, ओली रोबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।