भारतीय टीम 364 रन बनाकर आउट हो चुकी है जबकि इंग्लैंड की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर खेल रही है। Uske baad Rishabh Pant aur Virat Kohli mein hui behes DRS ko leke
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान मैच के दूसरे दिन (Ind vs Eng 2nd test) एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया। क्रिकेट फैंस को एक बार फिर धोनी की याद आ गई। दरअसल, विकेटकीपर Rishabh Pant कप्तान विराट कोहली को रिव्यू लेने से रोकना चाहते थे लेकिन जब तक Rishabh Pant कोहली के पास गए तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
England vs India Lord’s 2nd Test Match: Virat Kohli And Rishabh Pant DRS
बता दें कि चाय ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की टीम को दो झटके दिए। पहला उन्होंने डॉम सिब्ली को 11 रन पर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। इसके बाद उन्होंने लगभग 5 साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हसीब हमीद को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर बिना खाता खोले वापस भेजा।
रिषभ पंत की कोशिश बेकार
मैच के दौरान 22.4 ओवर में सिराज ने जोरदार अपील की और अंपायर से lbw की मांग की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद सिराज कप्तान कोहली एक पास गए और जब रिव्यू लेने की वक्त में महज 1 सेकेंड ही बचा था तभी कोहली ने रिव्यू के लिए अपील कर दी लेकिन विकेटकीपर Rishabh Pant इस बात को जानते थे कि गेंद विकेट पर नहीं लगी है इसलिए वह तेजी से कप्तान की तरफ दौड़े लेकिन जब तक वो कोहली का हाथ पकड़ते तब तक कप्तान विराट कोहली रिव्यू का इशारा कर चुके थे।
थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और रूट को नाट आउट करार दिया।
Mohammad Siraj convinced Virat Kohli to take the review of Joe Root, but Rishabh Pant was denying. pic.twitter.com/WepEASpDWH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2021
रिव्यू लेने के बाद Rishabh Pant ने कप्तान विराट कोहली को कहा कि गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी तब तक देर हो चुकी थी। Rishabh Pant के इस चपलता की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
केएल राहुल ने जड़ा शतक
आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में केएल राहुल 250 गेंदों पर 129 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौका और 1 छक्का भी निकला। वहीं, खुद रोहित शर्मा ने 145 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली, जो कि टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद कप्तान विराट कोहली 42 रन, Rishabh Pant ने 37 जबकि रविंद्र जडेजा ने 40 रन की पारी खेल टीम को 364 रन तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Premier League Injury Update 2021-22: Manchester City’s Phil Foden Out For 1 Month Due To A Foot Injury