मुक्केबाज पूजा रानी ने ओलंपिक के शुरुआती मैचों में इचरक चाएब को 5-0 से पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली। Jaaniye Pooja Rani ki next fight kab hai Tokyo Olympics mein
Pooja Rani ने पूरे मुकाबले के दौरान अपनी जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाए रखा। दो बार की एशिया चैम्पियन बनने वाली Pooja Rani ने अपने दाहिने हाथ के सीधे दमदार मुक्कों से नियंत्रण बनाया और इसके उन्हें चाएब के रिंग में संतुलन की कमी का भी काफी फायदा मिला।
तीनों राउंड में Pooja Rani का जलवा
चाएब और Pooja Rani दोनो पहला ओलिंपिक खेल रही थीं लेकिन तीनों राउंड में पूजा रानी का जलवा रहा। Pooja Rani को चाएब ठीक से मुक्के भी नहीं मार पा रही थीं। पहले तो Pooja Rani ने चाएब से दूरी बनाई और एक चतुराई वाला प्रदर्शन किया। पूरे मैच के दौरान चाएब, Pooja Rani को मुक्के मारने का प्रयास तो कर रही थीं लेकिन वो अपने लक्ष्य से चूकती रही।
Pooja Rani Next Fight Tokyo Olympics: कब होगा Pooja Rani का अगला मुकाबला ?
बता दें कि Pooja Rani का अब अगला मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा जहां वो क्वॉर्टर फाइनल में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता, दो बार की एशियाई चैम्पियन और पूर्व विश्व स्वर्ण पदक विजेता चीन की लि कियान से भिड़ेंगी। लि कियान का Pooja Rani के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। वो Pooja Rani को 2014 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और पिछले साल जोर्डन में एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर में परास्त कर चुकी हैं। ली कियान का खेल शानदार है, वह अपनी फुर्ती और सूझबूझ से अपने विरोधी की टेक्निक को तुरंत समझ लेती है, और जबरदस्त जवाबी हमला करती हैं
ओलिंपिक का सफर मुश्किल वाला रहा है Pooja Rani का
गौरतलब है कि Pooja Rani का ओलंपिक में सफर आसान नहीं रहा है। वो कंधे की चोट से जूझती रहीं हैं जिससे उनके करियर के खत्म होने का डर भी बना रहा है। एक बार तो उनका हाथ भी जल गया था। Pooja Rani के पिता एक पुलिस अधिकारी हैं जो नहीं चाहते थे कि उनकी बिटिया इस खेल में जाए क्योंकि उनका मानना था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिए ही है।
Pooja Rani के पिता का कहना था कि ‘मार लग जाएगी। यह खेल तुम्हारे लिए नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि मुक्केबाजी केवल आक्रामक (गुस्सैल) लोग ही करते हैं।
यह भी पढ़ें: F1 Hungarian Grand Prix 2021 Prediction, Betting Odds, And Tips, Whom To Back As The Favourites This Weekend