जानिए कब खेला जाएगा PV Sindhu Ka Quarter-Final Match Tokyo Olympics Mein

जानिए कब खेला जाएगा PV Sindhu Ka Quarter-Final Match Tokyo Olympics Mein

भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी PV Sindhu ने पहले और दूसरे मुकाबले में बेहद ही आसान जीत दर्ज की। Jaaniye unka quarter-final ka match kab hai Tokyo Olympics mein

PV Sindhu ने अपना पहला मैच 28 मिनट में जीता तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने केसेनिया को 21-10 से हराया। पहले मैच को PV Sindhu ने 21-9 से जीता था।

जीत के साथ मेडल की ओर बढ़ाया कदम

PV Sindhu ने अपनी इस बैक टू बैक जीत से अपना कदम मेडल की ओर बढ़ा दिया है। अपने पहले मैच में PV Sindhu ने धमाकेदार शुरुआत की और इंटरवल के समय उनकी बढ़त 11-5 की थी लेकिन इंटरवल के बाद तो उन्होंने खेल का रुख बिलकुल अपनी तरफ मोड़ दिया। PV Sindhu ने विरोधी खिलाड़ी को मात्र अंक ही लेने दिए और 13 मिनट में ही मुकाबले को 21-7 से जीत लिया।

Advertisement

दूसरे मैच में एकतरफा जीत

वहीं, दूसरे मुकाबले में PV Sindhu ने इंटरवल तक इसरायली खिलाड़ी को मौका नहीं दिया और उनकी बढ़त 11-4 थी लेकिन इंटरवल के बाद पोलीकारपोवा ने 6 अंक प्राप्त तो जरूर कर लिए लेकिन PV Sindhu को जीतने से नहीं रोक पाई। PV Sindhu ने दूसरे मैच में एकतरफा जीत दर्ज की।दूसरे मैच को PV Sindhu ने गेम 21-10 से जीता और 28 मिनट में मैच को अपने नाम कर लिया।

PV Sindhu Ka Quarter-Final Match Tokyo Olympics Mein

PV Sindhu ka match 30 July ko hoga Japan ki A Yamaguchi ke khilaaf jisme woh 1:15pm IST ko ayengi khelne match. Yeh match Sony Ten 1,Six/HD aur Sony LIV pe dekha ja sakta hai.

रजत पदक जीत चुकी हैं पीवी सिंधु

आपको बता दें, रियो ओलंपिक में PV Sindhu रजत पदक जीत चुकी हैं। रविवार को PV Sindhu ने टोक्यो ओलंपिक में अपना खाता जीत के साथ खोला। PV Sindhu, जिन्हें टोक्यो में छठी वरीयता मिली है, ने महिला एकल के ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलीकारपोवा को हराया।

Advertisement

मौजूदा विश्व चैम्पियन PV Sindhu ने 28 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-7, 21-10 से जीता जबकि साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिंधु ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस समय टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ मीराबाई चानू ने मेडल जीता है।

यह भी पढ़ें: F1 Hungarian Grand Prix 2021 Prediction, Betting Odds, And Tips, Whom To Back As The Favourites This Weekend

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management