Sri Lanka vs India 2nd T20: Krunal Pandya COVID टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव, जानिए कब खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच या रद्द होगी सीरीज

Sri Lanka vs India 2nd T20: Krunal Pandya COVID टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव, जानिए कब खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच या रद्द होगी सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना था लेकिन इस मैच को रद्द करना पड़ गया क्योंकि टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर Krunal Pandya COVID टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए

यही कारण है कि आज के मैच को रद्द करना पड़ा है।

Sri Lanka vs India 2nd T20 Krunal Pandya COVID: कब खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच ?

दूसरा टी20 मैच रद्द होने के बाद अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर कब दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा, तो आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से यह बताया गया है कि दूसरा मैच 28 जुलाई यानी बुधवार को खेला जाएगा लेकिन दूसरे टी20 मैच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि यह मुकाबला होगा या नहीं।

क्या कहा बीसीसीआई ने ?

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड टेस्ट में Krunal Pandya पॉजिटिव पाए गए हैं और आज का मुकाबला कैंसल हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि अब बाकि के भारतीय खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर सभी खिलाड़ी स्वस्थ पाए जाते हैं, तभी दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

Advertisement

मतलब साफ है कि अगर कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव आ जाता है तो बुधवार को मैच नहीं खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Krunal Pandya आठ खिलाड़ियों के साथ क्लोज कान्टेक्ट में थे और जो भी खिलाड़ी उनके संपर्क में थे, उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।

ऐसे में कैसे इंग्लैंड जाएंगे पृथ्वी और सूर्यकुमार

बीसीसीआई की तरह से यह साफ तौर पर जानकारी दी गई है कि दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा और तीसरा 29 जुलाई यानी गुरुवार को खेला जाएगा। अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि अगर Krunal Pandya के अलावा कोई और खिलाड़ी अगर पॉजिटिव पाया जाता है तब क्या 28 तारीख वाला मैच भी कैंसिल होगा और अगर 28 तारीख वाला मैच कैंसिल होता है तो 29 तारीख वाला मैच कैसे होगा?

Advertisement

सवाल यह भी खड़ा होता है कि अगर पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी प्रभावित होते हैं तो फिर वो कैसे इंग्लैंड दौरे के लिए जाएंगे? यह दोनों सवाल देखने महज छोटे लगते हैं लेकिन अपने आप में यह काफी बड़े सवाल हैं। खैर इस सवाल का जवाब वक्त आने पर जल्द मिलेगा।

SL vs IND T20 Series 2021: तय समय से देर शुरू हुई थी यह सीरीज

आपको बता दें, टीम इंडिया ने पहला टी20 मुकाबला जीत लिया है। वहीं, वनडे में टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 जीत मिली थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इस समय इंग्लैंड में है जबकि शिखर धवन की अगुवाई में भारत की युवा टीम श्रीलंका दौरे पर है। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच हैं। वहीं, इस सीरीज का आगाज तय समय से देर शुरू हुआ था क्योंकि श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन संक्रमित पाए गए थे।

यह भी पढ़ें: Manchester United Transfer News 2021: Club Completes Signing Of Raphael Varane, Know About His Contract And Why Real Madrid Are Paying A Solidarity Fee

Advertisement

Recommended: Courses in Sports Management