Mirabai Chanu को बधाई देना Tisca Chopra के लिए पड़ गया महंगा, जानिए क्यों

Mirabai Chanu को बधाई देना Tisca Chopra के लिए पड़ गया महंगा, जानिए क्यों

बता दें कि बॉलीवुड की अभिनेत्री Tisca Chopra को Mirabai Chanu को बधाई देना महंगा पड़ गया। Tisca Chopra को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने कमाल किया है। शनिवार को भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर किया। इसके लिए मीराबाई चानू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने बधाई दी। बधाई देने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल थे।

Tokyo Olympics 2021 Live Mirabai Chanu Gold Medal: Tisca Chopra हुई ट्रोल

दरअसल, Tisca Chopra ने सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू को बधाई तो दी लेकिन उन्होंने गलत तस्वीर डाल दी और इसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। बाद में Tisca Chopra ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए, माफी भी मांगी।

मीराबाई चानू की जगह आयशा विंडी कैंटिका तस्वीर साझा की

Tisca Chopra ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मीराबाई चानू की जगह इंडोनेशियाई वेटलिफ्टर आयशा विंडी कैंटिका की एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल जीतने की बधाई दी। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

Advertisement

गलती का एहसाह होने पर मांगी माफी

गौरतलब है कि जब Tisca Chopra को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत माफी मांगी लेकिन ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘माफी- गलती हो गई।’ जबकि दूसरे ट्वीट में एक ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा कि ‘मुझे अच्छा लगा कि आपको मजा आया, लेकिन यह एक गलती थी… माफी, हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई चानू की जीत की खुशी नहीं है।

Advertisement

बॉलीवुड से सभी लोगों ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जैसे ही सिल्वर मेडल जीता, इसके बाद से उन्हें बधाई देने के लिए तांता लग गया। पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। Tisca Chopra के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, अभिनेता फरहान अख्तर, रणदीप हुड्डा, सोफी चौधरी, बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल समेत कई सितारों ने मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Live: India’s Mirabai Chanu Wins Silver Medal In The 49kg Weightlifting Category

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses