भारत की छह बार की विश्व चैम्पियन MC Mary Kom ने Tokyo Olympics में 51 किग्रा फ्लाइवेट के राउंड 32 में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को बड़े ही आसानी से 4 -1 से करारी मात दी
अब हो सकता है अगले राउंड में MC Mary Kom का सामना कोलंबिया की तीसरी सीड लोरेना विक्टोरिया वेलेंसिया से हो।
Tokyo Olympics Boxing Live Mary Kom Match: दूसरी बार ओलंपिक में ले रही हैं हिस्सा
MC Mary Kom ओलंपिक में दूसरी बार हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि MC Mary Lom तीन बच्चों की मां भी हैं। वहीं, मणिपुर की रहने वाली 38 साल की MC Mary Kom टोक्यो ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वजवाहक भी थीं। MC Mary Kom ने मार्च 2020 में एशिया/ओसनिया क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक में खेलने की टिकट हासिल की थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह एम सी मैरीकॉम का आखिरी ओलिंपिक हो।
MC MaryCom ने मारा दमदार पंजा
MC MaryCom ने पहले राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी को समय लेकर परखा लेकिन इसके बाद उन्होंने तीसरे राउंड के तीन मिनट में आक्रामकता दिखाई। वहीं, दूसरे राउंड में गार्सिया ने कुछ दमदार मुक्के चलाकर अंक जुटाए तो जरूर लेकिन यह किसी काम के नहीं रहे। MC MaryCom ने ‘राइट हुक’ से पूरे मुकाबले के दौरान दबदबा बनाए रखा और उन्होंने गार्सिया को खुद की ओर बढ़ने के लिए उकसाया ताकि वो गार्सिया को सटीक मुक्का जड़ सके।
लॉकडाउन में कोच छोटे लाल ने दिए टिप्स
भले ही कोरोना यानी चाइनीज वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित हो गया था लेकिन लॉकडाउन में भी कोच खिलाड़ियों से हमेशा प्रैक्टिस करवा रहे थे। MC MaryCom के कोच भले ही लॉकडाउन में उनके साथ नहीं थे लेकिन वीडियो कॉल के जरिए वो हमेशा MC MaryCom को टिप्स देते थे। वहीं, सिर्फ MC MaryCom ही नहीं बल्कि बाकी के बॉक्सर भी ऐसे ही तैयारी कर रहे थे।
जीत के बाद क्या कहा MC MaryCom ने ?
मुकाबला जीतने के बाद MC MaryCom ने कहा, “महामारी के कारण पिछले दो वर्ष काफी दर्दनाक रहे हैं जब सबकुछ बंद था। हम सभी एक ही तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं और प्रत्येक खिलाड़ी को घर पर ट्रेनिंग करने पड़ी लेकिन हम मुक्केबाजों को ट्रेनिंग जोड़ीदार की जरूरत होती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उपकरणों के साथ छोटा सा जिम बना सकी लेकिन अभ्यास जोड़ीदार की कमी थी जो ‘आई कांटेक्ट और सब चीज के लिये काफी अहम होता है।”
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Live: India’s Mirabai Chanu Wins Silver Medal In The 49kg Weightlifting Category
Recommended: Sports Physiotherapy Courses