Tokyo Olympics Live India Weightlifting Silver: टोक्यो ओलंपिक में भारत को Mirabai Chanu ने दिलाया सिल्वर मेडल

Tokyo Olympics Live India Weightlifting Silver: टोक्यो ओलंपिक में भारत को Mirabai Chanu ने दिलाया सिल्वर मेडल

टोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता सिल्वर मेडल के साथ खुला। इस silver पदक को Mirabai Chanu ने हासिल किया aaj ki Tokyo Olympics 2021 live Hindi news mein

भारत को 49 किग्रा महिला वेटलिफ्टिंग में Mirabai Chanu ने यह पदक दिलाया।

Tokyo Olympics Live Mirabai Chanu Weightlifting Silver: दूसरे प्रयास में बनाया नया रिकॉर्ड

अपने दूसरे अटेंप्ट में Mirabai Chanu ने कुल 115 किग्रा वजन उठाकर ओलंपिक में एक नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन यह रिकॉर्ड ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाया और चीन की होऊ झीहुई ने 116 किग्रा वजन उठाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

तीसरे राउंड में नहीं हो पाई सफल

अपने पहले अटेम्प्ट में Mirabai Chanu ने 84 किलोग्राम का भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 87 किग्रा भार उठाया। फिर तीसरे राउंड में वो 89 किग्रा वजन उठाने आईं थी लेकिन इस वजह को वो उठा नहीं पाई। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पिछले साल उन्होंने 88 किग्रा का वजन उठाया था लेकिन इस बार वो इसमें सफल नहीं हुई। स्नैच राउंड में उनका सबसे ज्यादा भार 87 किलोग्राम दर्ज किया गया।

Advertisement

दूसरे स्थान पर रहीं चानू

स्नैच राउंड में Mirabai Chanu दूसरे स्थान पर रहीं। पहले स्थान पर चीन की होऊ झीहुई जिन्होंने 94 किलो वजन उठाकर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया जबकि क्लीन एंड जर्क में Mirabai Chanu ने पहले दो अटेम्प्ट में 110 किग्रा और 115 किग्रा भार उठाया लेकिन अपने अंतिम प्रयास में वो 117 किग्रा वजन नहीं उठा पाईं।

रियो ओलंपिक में किया था खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि Mirabai Chanu का 2016 रियो ओलिंपिक में प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं था। इसके बाद उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया। उन्होंने 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड को अपने नाम किया।

Advertisement

कर्णम मल्लेश्वरी ने जीता था कांस्य पदक

आपको बता दें, Mirabai Chanu से पहले 2000 सिडनी ओलिंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। उन्होंने कुल 240 किलोग्राम का भार उठाया था। वहीं, Mirabai Chanu ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाया जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की होऊ झीहुई ने कुल 210 किग्रा (94 किग्रा + 116 किग्रा) का भार उठाया। इंडोनेशिया की आइशा विंडी केंटिका ने कुल 194 किग्रा (84 किग्रा + 110 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता।

पद्मश्री और खेल रत्न से सम्मानित हैं Mirabai Chanu

Mirabai Chanu मणिपुर की रहने वाली हैं और वो भारत की स्टार वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हैं। Mirabai Chanu को पद्मश्री और खेल रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें: Triple H Gifts Milwaukee Bucks And Giannis Antetokounmpo Customised WWE Championship Belt Ensuing Their NBA Finals Triumph

Advertisement

Recommended: Sports Physiotherapy Courses