इंटरनेशनल Cricket के बाद अब इस टूर्नामेंट में बने 6 बॉल पर 6 छक्के, John Glass ने खेली चमत्कारी पारी

इंटरनेशनल Cricket के बाद अब इस टूर्नामेंट में बने 6 बॉल पर 6 छक्के, John Glass ने खेली चमत्कारी पारी

अब एक ऐसा ही रिकॉर्ड  स्टील्स टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में बना है जहाँ एक ओवर में 35 रन की दरकार थी। Cricket ki duniya mein John Glass ne 6 ball mein maare 6 sixes 

अगर हम आपसे पूछे कि आखिर ओवर में जीत के लिए 35 रन की दरकार है तो आप किस खिलाड़ी को क्रीज पर देखना चाहेंगे, ऑप्शन रहेगा, युवराज सिंह, हर्षल गिब्स और कीरोन पोलार्ड। जाहिर है आप इन्हीं में किसी एक खिलाड़ी को चुनेंगे क्योंकि इन दिग्गज खिलाड़ियों ने एक ओवर में 36 रन बनाने का काम किया है, यानि 6 बॉल पर 6 छक्के।  ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में बने हैं। 

अक्सर जब आखिरी ओवर में 35 रन की दरकार होती है तो सभी यही मान लेते हैं कि अब तो खेल खत्म, ऐसा कर पाना असंभव है लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहाँ मैच कब पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही एक कारनामा देखने को मिला है  स्टील्स टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में, जहां नॉर्थर्न आयरिश क्लब के बल्लेबाज John Glass ने फाइनल मैच के आखिरी ओवर में छह गेंदों पर छह सिक्स जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।

Advertisement

John Glass ने 6 गेंद पर जड़े 6 छक्के Irish Cricket Mein

स्टील्स टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में क्रेगाघो के खिलाफ खेले गए बालीमेना क्लब को आखिरी ओवर में जीत  लिए 35 रन की दरकार थी।  क्रीज पर कप्तान John  Glass थे जो 51 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए बालीमेना क्लब को किसी चमत्कार की जरुरत थी और चमत्कार हुआ भी और चमत्कार हुआ भी तो खुद कप्तान के बल्ले से आखिरी ओवर में John  Glass ने 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर अपनी टीम को ख़िताब दिलाया। कप्तान John  Glass 87 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

Advertisement

पहली पारी में क्रेगाघो ने 147 रन बनाए

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए, क्रेगाघो की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इस मैच में John  Glass के बड़े भाई सैम ग्लास ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट ली। लगातार तीन गेंदों पर उन्होंने क्रेगाघो के बल्लेबाज मूरी, हंटर और टीम के कप्तान आरोन जॉनस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, बालीमेना की शुरुआत भी खराब रही और 19वें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने 113 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए लेकिन टीम के कप्तान ने अपनी चमत्कारी बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई।

ALSO READ: Best Guild Names in Free Fire: Stylish, Creative, Funny and Unique Guild Names

Advertisement

RECOMMENDED: Sports Fan Engagement