India vs County 11 Warm Up Match: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, टीम की हुई घोषणा

India vs County 11 Warm Up Match: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, टीम की हुई घोषणा

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से County Select XI के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। India vs County 11 ke beech warm up match Durham mein hoga

भारतीय टीम और County Select XI के बीच अमीरात रिवरसाइड, डरहम में 20 जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जाएगा। दरअसल, बीसीसीआई की तरफ से इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक प्रैक्टिस मैच कराने की मांग की गई थी जिसे  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई।

India vs County 11 Warm Up Match 2021: County Select XI टीम की हुई घोषणा

इस अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ रिचर्ड डॉसन मुख्य कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं जबकि वारविकशायर के कप्तान विल रोड्स 14 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे। इस टीम में हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले जेम्स ब्रेसी और नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद को भी शामिल किया गया हैं।

Advertisement

England vs India Test Series 2021: क्या कहा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ?

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, ”खिलाड़ियों की उपलब्धता पर प्रथम श्रेणी के काउंटियों के साथ बातचीत करने के बाद हमने  टीम का चयन किया गया है और ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनलिस्ट टीम के खिलाफ खुद को परखने के अवसर से काउंटी खेल के कुछ उच्च क्षमता वाले प्लेयर्स को भी शामिल किया है।”

मैच से पहले खिलाड़ियों का होगा कोरोना टेस्ट

भारतीय टीम में कोरोना के मामले को देखते हुए, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह कहा गया है कि खिलाड़ी पहले से टीम के माहौल में ढल जाएंगे और मैच शुरू होने से पहले इनका कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह भी कहा गया कि इस प्रैक्टिस मैच का प्रसारण BBC रेडियो और डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

County Select XI टीम इस प्रकार हैं

काउंटी सिलेक्ट इलेवन टीम: विल रोड्स (वार्विकशायर – कप्तान), रेहान अहमद (लीसेस्टरशायर), टॉम एस्पिनवेल (लंकाशायर), एथन बम्बर (मिडलसेक्स), जेम्स ब्रेसी (ग्लूस्टरशायर), जैक कार्सन (ससेक्स), ज़ाक चैपल (नॉटिंघमशायर), हसीब हमीद (नॉटिंघमशायर), लिंडन जेम्स (नॉटिंघमशायर), जेक लिब्बी (वॉस्टरशायर), क्रेग माइल्स (वार्विकशायर), लियाम पैटरसन-व्हाइट (नॉटिंघमशायर), जेम्स रे (समरसेट), रॉब येट्स (वार्विकशायर)

Advertisement

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज

अगस्त में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होने वाली है। बता दें कि टीम इंडिया ने WTC फाइनल खेला था जिसमें उसे न्यूज़ीलैंड के हाथों हार मिली थी।