18 जुलाई से शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करना है। Jaaniye Sri Lanka vs India ODI series 2021 ki playing 11 kya hogi
टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन के सामने परेशानी यह होगी कि Playing 11 में किसे मौका दें। इंडिया बी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डेब्यू तक नहीं किया है, ऐसे में यह सभी युवा खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ डब्यू करके अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और आने वाले टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको थोड़ा सा संकेत दे देते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ कैसी हो सकती है, टीम इंडिया की Playing XI।
Sri Lanka vs India ODI Series 2021 Playing 11
सलामी बल्लेबाज : शिखर धवन और पृथ्वी शॉ
शिखर धवन इस टीम के कप्तान हैं और वो एक सलामी बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल में धवन का बल्ला आग उगल रहा था। ऐसे में धवन श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे। वहीं, शिखर धवन के जोड़ीदार हो सकते हैं पृथ्वी शॉ क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स में यह दोनों खिलाड़ी साथ में ओपनिंग करते हैं और दोनों एक दूसरे के खेलने के तरीके से वाकिफ भी हैं। ऐसे में यह जोड़ी तो तय है।
मध्यक्रम: सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे और संजू सैमसन/ ईशान किशन
इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर चार पर मनीष पांडे हो सकते हैं जो कि एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव भी है। नंबर पांच पर बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज या तो संजू सैमसन हो सकते हैं या ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
ऑलराउंडर: हार्दिक और क्रुणाल पांड्या
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को मौका मिल सकता है। अगर इस मैच में हार्दिक गेंदबाजी करते हैं तो यह किसी सोने पर सुहागा से कम नहीं होगा। वहीं, क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में वो अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।
स्पिनर्स: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
पिछले दो साल से भारतीय टीम से कुलचा की जोड़ी टूटी हुई है। ऐसे में यह उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी फैंस को देखने को मिल सकती है।
तेज गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी/दीपक चाहर
चोट के बाद वापसी कर रहे इंडिया बी टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, इसमें भुवनेश्वर कुमार का साथ नवदीप सैनी या दीपक चाहर निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम की संभावित Playing XI
शिखर धवन(कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन/ ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी/दीपक चाहर